ग्राम परिवहन योजना की प्रगति को लेकर राज्य सचिव ने की समीक्षा

अररिया। बिहार राज्य परिवहन विभाग पटना के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बुधवार को जिला आत्मन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 12:53 AM (IST) Updated:Thu, 06 Dec 2018 12:53 AM (IST)
ग्राम परिवहन योजना की प्रगति को लेकर राज्य सचिव ने की समीक्षा
ग्राम परिवहन योजना की प्रगति को लेकर राज्य सचिव ने की समीक्षा

अररिया। बिहार राज्य परिवहन विभाग पटना के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बुधवार को जिला आत्मन कक्ष में अनुदान पर मिलने वाले वाहनों पर परिवहन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। प्रथम चरण के ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा करते हुए परिवहन सचिव ने डीएम, एसडीओ, डीटीओ, बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए तथा योजना को अविलंब धरातल पर उतारने की बात कही। परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी नौ प्रखंडों से कूल 597 आवेदन परिवहन विभाग को मिला है जिसमें मात्र 78 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार भरगामा वो सिकटी प्रखंड के एक भी आवेदन स्वीकृत नही होने पर सचिव ने खेद प्रकट किया। ज्यादातर आवेदन जाति वो निवासी को लेकर निरस्त किया गया। बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड के बीडीओ को सचिव ने शख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो आवेदक आवेदन किये हैं उसे दो दिन के भीतर जाति वो निवासी निर्गत करें ताकि आवेदक दो दिन के भीतर कागजात संलग्न कर इस योजना का फायदा उठा सके। इस योजना के दूसरे चरण का आवेदन 17 दिसंबर तक स्वीकृत किया जायेगा जिसमें परिवहन विभाग से वैसे अभ्यर्थी जो एलमवी का लाइसेंस ले चुके हैं वो विभाग में जमा कर अपना ड्राइ¨वग लाइसेंस ले कर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत वाहनों का परिचालन ग्राम पंचायत से प्रखंड मुख्यालय तक किए जाने के लिए प्रत्येक पंचायत के लिए पांच वाहनों की खरीद पर खरीद मूल्य के 50 प्रतिशत तक की राशि अथवा अधिकतम एक लाख रूपये अनुदान स्वरूप राशि का भुगतान परिवहन विभाग द्वारा किया जाएगा। इस योजना के तहत पांच लाभार्थियों में तीन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के होंगे एवं दो लाभार्थी अत्यंत पिछड़ा वर्ग के होंगे। इस योजना के तहत लोगों को रोजगार तो मिलेगा हीं साथ हीं साथ आवागमन की सुविधा भी बढ़ेगी। बैठक में जिलापदाधिकारी हिमांशु शर्मा, अररिया एसडीओ प्रशांत कुमार, फॉरबिसगंज एसडीओ रवि प्रकाश ,जिला परिवहन पदाधिकारी सबल कुमार के अलावा सभी प्रखंडों के बीडीओ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी