24 घंटे बाद चचरी पुल के नीचे मिला शव

अररिया। प्रखंड के पगडेरा गांव में गुरुवार को बरजान नदी में डूबकर 60 वर्षीय अर्जुन यादव नामक

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 09:58 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 09:58 PM (IST)
24 घंटे बाद चचरी पुल के नीचे मिला शव

अररिया। प्रखंड के पगडेरा गांव में गुरुवार को बरजान नदी में डूबकर 60 वर्षीय अर्जुन यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। काफी खोजबीन की गयी। 24 घंटे के बाद शव शुक्रवार को घटनास्थल से लगभग 12 किलोमीटर दूर शुक्रवार को रहटमीना सझिया घाट में बने चचरी पुल के नीचे मिला। जानकारी के अनुसार सोनामनी थाना क्षेत्र के पगडेरा गांव में अर्जुन यादव बरजान नदी में भैंस को नहलाने के क्रम में अधिक पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गयी । अंचलाधिकारी वीरेंद्र ¨सह सोनामनी थानाध्यक्ष चन्द्रकिशोर टुड्डू घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ देर रात तक नदी में शव की खोजबीन की गयी। लेकिन शव नही मिला । शुक्रवार को रहटमीना सझिया घाट में चचरी के नीचे गांव की एक महिला ने देखा । उन्होंने इसकी उन्होंने मृतक के परिजनों को दी । थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए अररिया भेज दिया । अंचलाधिकारी ने मृतक की पत्नी सरस्वती देवी को अनुग्रह अनुदान योजना से 4 लाख की सहायता राशि देने की बातें कही ।

chat bot
आपका साथी