डेंगू मरीज शंभू के इलाज को लेकर हरकत में आया स्वास्थ्य महकमा

अररिया। फारबिसगंज के वार्ड संख्या 06 बढ़ई टोला निवासी 25 वर्षीय शंभु कुमार जो डेंगू से पीि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 11:03 PM (IST)
डेंगू मरीज शंभू के इलाज को लेकर
हरकत में आया स्वास्थ्य महकमा
डेंगू मरीज शंभू के इलाज को लेकर हरकत में आया स्वास्थ्य महकमा

अररिया। फारबिसगंज के वार्ड संख्या 06 बढ़ई टोला निवासी 25 वर्षीय शंभु कुमार जो डेंगू से पीड़ित हैं। सोमवार को दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होते हीं स्वास्थ विभाग हरकत में आया और युवक के घर का ठिकाना खोजकर जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। मालूम हो कि जागरण ने खबर के माध्यम से बताया था कि डेंगू मरीज के इलाज में गरीबी बाधक बन रही है। सोमवार को डेंगू मरीज शंभू का अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सक ने स्वास्थ जांच की एवं पैथोलोजिकल जांच पैथोलोजिस्ट अब्दुल करीम एवं नोशाद आलम ने सीबीएससी मशीन व डेंगू किट के माध्यम से जांच कर मरीज का रिपोर्ट तैयार किया। जांच के उपरांत बताया गया कि मरीज का प्लेटलेटस 73 हजार आया है। जबकि किट में जांच के क्रम में डेंगू निगेटिव दिखाया गया है। चिकित्सक डॉ गुप्ता ने बताया कि उक्त रोगी को एहतियात के तौर पर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। चिकित्सक ने बताया कि एक व्यक्ति का प्लेट लेट्स सामान्य तौर पर डेढ़ लाख से साढ़े चार लाख तक होता है। डेंगू पीड़ित का प्लेटलेट्स निरंतर सामान्य से कम होता जाता है। मगर उक्त रोगी का कभी बढ़ा तो कभी घटा भी है। मरीज शंभू ने बताया कि वह पच्चीस दिनों से तेज बुखार व बदन दर्द सहित अन्य परेशानी से ग्रसित होने के कारण इलाज के लिए 18 अक्टूबर को अनुमंडल अस्पताल भी आया था। जांच होने के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया था। जहां सदर अस्पताल में इलाज व जांच के दौरान उसे डेंगू से पीड़ित बताया गया। मरीज ने बताया कि वह फारबिसगंज में ही रहता है। बावजूद वह डेंगू के चपेट में कैसे आ गया वह भी इस बात को ले कर ¨चतित हैं। इधर मामले में जानकारी मिलते ही भेक्टर बॉन डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार ¨सह ने बताया कि डेंगू के मच्छर मारने के लिए एहतियात के तौर पर पीड़ित युवक के घर सहित आस पास के दस बीस घरों तक छिड़काव कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि डेंगू की बीमारी डेंगू मच्छर काटने से ही फैलता है।

chat bot
आपका साथी