वाहन चे¨कग में दो लाख 17 हजार बरामद

अररिया। सिकटी थाना क्षेत्र के पहाड़ा चौक पर वाहन चे¨कग अभियान के दौरान रविवार की रात मंजूर नामक एक टे

By Edited By: Publish:Mon, 12 Oct 2015 08:56 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2015 08:56 PM (IST)
वाहन चे¨कग में दो लाख 17 हजार बरामद

अररिया। सिकटी थाना क्षेत्र के पहाड़ा चौक पर वाहन चे¨कग अभियान के दौरान रविवार की रात मंजूर नामक एक टेलर मास्टर के पास से पुलिस ने दो लाख 17 हजार रुपये बरामद करने में सफलता पायी है। टेलर मास्टर नेपाल के डैनियां गांव का रहने वाला है। जब्ती के बाद राशि कोषागार में जमा कराया गया है। एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि जब तक टेलर मास्टर राशि का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं करते हैं तब तक राशि मुक्त नहीं किया जायेगा। यदि सही जबाव नही दिया गया तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

वाहन चे¨कग के क्रम में हुई बरामदगी

एसपी ने बताया कि चुनाव को लेकर जगह जगह चे¨कग की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस की एक टीम पहाड़ा चौक के समीप वाहन चे¨कग अभियान चलाया गया। चे¨कग के दौरान एक बिना नम्बर की टेंपू को रोका गया। टेंपू में टेलर मास्टर अकेले बैठा था। टेंपू में बैठे टेलर मास्टर की तलाशी ली गयी तो उसके पास से दो लाख सतरह हजार रुपये पाया गया। जब उससे पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उक्त राशि बैंक से निकाल कर ले जा रहा है। लेकिन वे बैंक से राशि भुगतान कराने का कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाया। टेंपू के चालक से जब पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि टेलर मास्टर उसकी गाड़ी रिजर्व किया था। लेकिन उसके पास भी गाड़ी का दस्तावेज नही पाया गया। पूछताछ के क्रम में यह भी सामने आया कि टेलर मास्टर बैंगलोर में टेल¨रग का काम करता है। जो हवाई मार्ग से बागडोगरा आया था। फिर बागडोगरा से अररिया पहुंचा था। पुलिस टेंपू को भी जब्त कर ली। मौके पर नोडल पदाधिकारी दीपक कुमार चौधरी ने जब्ती सूची तैयार कर राशि समेत टेंपू को जब्त कर लिया। अभियान में नोडल पदाधिकारी के साथ सअनि जगन्नाथ राम एवं अन्य पुलिस के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी