अभाविप का आंदोलन जारी, निकाला मशाल जुलूस

अररिया, संसू: पटना में प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज व फायरिंग क

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 09:34 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 09:34 PM (IST)
अभाविप का आंदोलन जारी, निकाला मशाल जुलूस

अररिया, संसू: पटना में प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज व फायरिंग के विरोध में अभाविप कार्यकर्ताओं का आंदोलन लगातार जारी है। शुक्रवार को सीएम का पुतला दहन करने के बाद शनिवार की शाम परिषद कार्यकर्ताओं ने शहर में मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान मुख्यमंत्री तथा बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मशाल जुलूस का नेतृत्व परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह कर रहे थे। मशाल जुलूस शहर भ्रमण करते हुए चांदनी चौक पर जाकर नुक्कड़ सभा के रूप में तब्दील हो गया। इस दौरान परिषद नेताओं ने बिहार सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया। मशाल जुलूस में नगर अध्यक्ष प्रो. अनिल मिश्रा, प्रो. अभिनव सिंह, नगर मंत्री साहिल सौरभ, अविनाश चौहान, परिषद नेता जय कुमार, संघ के शिशिर कुमार राय सहित दर्जनों छात्र शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी