Volvo XC40 का प्लग-इन हाईब्रिड वेरिएंट वैश्विक स्तर पर हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास

Volvo ने अपनी XC40 कॉम्पैक्ट एसयूवी के प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है और ये पहली ऐसा कार निर्माता कंपनी है जो अपने हर मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी कर रही ह

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 10:17 AM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 10:17 AM (IST)
Volvo XC40 का प्लग-इन हाईब्रिड वेरिएंट वैश्विक स्तर पर हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास
Volvo XC40 का प्लग-इन हाईब्रिड वेरिएंट वैश्विक स्तर पर हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volvo ने अपनी XC40 कॉम्पैक्ट एसयूवी के प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है और ये पहली ऐसा कार निर्माता कंपनी है जो अपने हर मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। नया T5 ट्विन इंजन पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पावरट्रेन को यूके में लॉन्च कर दिया है और इसे यूरोपियन मार्केट में जल्द उतारा जाएगा। Volvo XC40 प्लग-इन हाइब्रिड एक फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है जो 180 bhp वाला 1.5 लीटर और तीन-सिलेंडर इंजन पेट्रोल इंजन के साथ आता है। इसके अलावा इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर 82 bhp की अतिरिक्त पावर देती है और ये कुल 262 bhp का पावर आउटपुट देती है, जो कि XC40 लाइन-अप में सबसे ज्यादा है। इसमें 10.7 kWh वाली लीथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है जो 46 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।

वर्ल्ड हार्मोनाइज्ड लाइट-ड्यूटी टेस्ट प्रोसेजर (WLTP) की शुरुआती डाटा के मुताबिक XC40 प्लग-इन हाइब्रिड 59.98 kmpl का माइलेज देती है और इसे 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 7.3 सेकंड का वक्त लगता है। ऐसा पहली बार हुआ है कि इस हाइब्रिड पावरट्रेन को Volvo की कॉम्पैक्ट मॉड्युलर आर्किटेक्चर या CMA प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया है। कार 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा Volvo अपनी XC40 का फुली इलेक्ट्रिक वेरिएंट 2020 में लॉन्च करेगी और इसमें पावरट्रेन विकल्प की पूरी रेंज ऑफर करेगी। ये नया पावरट्रेन R-Design, R-Design Pro, Inscription और Inscription Pro ट्रिम लेवेल्स पर दिया है।

XC40 T5 ट्विन इंजन मॉडल्स में एख चार्जिंग आउटलेट दिया है। कंपनी ने इसमें 4.5 मीटर की कैबल के साथ एक थ्री-पिन प्लग स्टैंडर्ड दिया है, जिसमें टाइप 2/मोड 3 फास्ट-चार्ड केबल का इस्तेमाल किया जा सकता है। फास्ट-चार्ज केबल के जरिए चार्जिंग कार के हाई-वोल्टेज बैटरी को 2.5 घंटे में चार्ज कर देती है। वहीं, थ्री-पिन प्लग के जरिए केबल को 3.5 से 6 घंटे का समय लगता है।

ये भी पढ़ें:

Nissan Kicks Travelogue: खंडाला की वादियों में मानसून का मजा एसयूवी के साथ

मंदी से निपटने की पूरी तैयारी में जुटी मारुति सुजुकी, ग्रामीण क्षेत्रों में बनाएगी नए ग्राहक

chat bot
आपका साथी