Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदी से निपटने की पूरी तैयारी में जुटी मारुति सुजुकी, ग्रामीण क्षेत्रों में बनाएगी नए ग्राहक

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 12 Sep 2019 07:14 AM (IST)

    देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी बाजार की लीडर होने के नाते मौजूदा मंदी के माहौल में अपना उत्तरदायित्व निभाने को पूरी तरह से तैयार है

    मंदी से निपटने की पूरी तैयारी में जुटी मारुति सुजुकी, ग्रामीण क्षेत्रों में बनाएगी नए ग्राहक

    नई दिल्ली, जयप्रकाश रंजन। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी बाजार की लीडर होने के नाते मौजूदा मंदी के माहौल में अपना उत्तरदायित्व निभाने को पूरी तरह से तैयार है। मारुति ना सिर्फ बड़े पैमाने पर विस्तार करने की तैयारियों में जुटी है, बल्कि इलेक्ट्रिक कार बाजार के हिसाब से भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। सरकारी कर्मचारियों व शिक्षकों को नई कार खरीदने के लिए लुभाने की नई कोशिश शुरू की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में ऑटो लोन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कंपनी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के जरिए कर्ज वितरित करने की भी तैयारी में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग व सेल्स) शशांक श्रीवास्ताव ने दैनिक जागरण को बताया कि फेस्टिवल सीजन बाजार की मंदी को दूर करने का सबसे सही समय है। इस बार दो बातें सकारात्मक दिख रही है। एक तो आरबीआइ ने बैंकों के लिए खुदरा लोन को रेपो रेट से जोड़ने का निर्देश दिया है जिसके वजह से आटो लोन के भी सस्ता होने की पूरी उम्मीद है।

    मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में ग्रामीण क्षेत्र की हिस्सेदारी 25 फीसद के करीब होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में नए ग्राहक बनाने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के जरिए आटो लोन वितरित करवाने की योजना है। हाल के दिनों में कई तरह की वजहों से गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की तरफ से वितरित होने वाले कर्जे की रफ्तार काफी कम हो गई है। भारत में तकरीबन 80-85 फीसद कारें आटो लोन के जरिए बिकती हैं। मारुति सुजुकी का मानना है कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के जरिए इस समस्या का समाधान कुछ हद तक निकाला जा सकता है। श्रीवास्तव के मुताबिक, ‘चुनौतीपूर्ण समय में हम हर तरह से नई चीजें आजमाने की कोशिश में है। मसलन, ग्राहकों को उनके घर पर या उनके कार्यालय पर कार देखने या उसे ड्राइव करने की सुविधा की शुरुआत कर चुके हैं।’

    मंदी का असर नहीं: बताते चलें कि मारुति सुजुकी ने हाल ही में XL-6 MPV को लॉन्च किया है और इस महीने के अंत तक S-Presso नाम से एक नई कार भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। इस तरह से त्योहारी सीजन में मारुति सुजुकी की दो नई कारें बाजार में होंगी। इससे भी ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। इससे साफ है कि मंदी के बावजूद नए उत्पाद लांच करने की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ा है। गुजरात में कंपनी की नई फैक्ट्री की तीसरी मैन्यूफैक्चरिंग लाइन भी अगले वर्ष के शुरुआत में चालू हो जाएगी। डीलरों की बढ़ी हुई लागत को देखते हुए मारुति सुजुकी देश भर में 100 नए शो-रूम व वर्कशॉप बनाकर उन्हें लीज पर डीलरों के बीच आवंटित करेगी। कंपनी ने इसका फैसला पिछले वर्ष किया गया था। 3,000 वर्ग फीट से 5,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल वाले इन शो-रूम का निर्माण काम तेजी से चल रहा है और अगले वित्त वर्ष से लॉटरी के जरिये इनका आवंटन किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें:

    खुशखबरी! यहां बाइक से जुड़े इस नियम पर 90% कम हुआ चालान, दूसरे राज्य भी करेंगे कम?

    Renault की इन 4 गाड़ियों पर मिल रहा है 1 लाख रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट

    comedy show banner