Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! यहां बाइक से जुड़े इस नियम पर 90% कम हुआ चालान, दूसरे राज्य भी करेंगे कम?

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 12 Sep 2019 07:00 AM (IST)

    केंद्र द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने को गुजरात सरकार ने 25% से 90% तक कम कर दिए हैं

    खुशखबरी! यहां बाइक से जुड़े इस नियम पर 90% कम हुआ चालान, दूसरे राज्य भी करेंगे कम?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मोटर व्हीकल एक्ट के संशोधन को लागू हुए महज 10 दिन ही हुए हैं। ऐसे में गुजरात सरकार ने ट्रैफिक नियम के कई जुर्माने घटा दिए हैं। केंद्र द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने को गुजरात सरकार ने 25% से 90% तक कम कर दिए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इसके लिए मानवीय आधार को कारण बताया है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि दूसरे राज्य भी जुर्माने को कम कर सकते हैं। बता दें, नए मोटर व्हीकल एक्ट में राज्य सरकार को कुछ जुर्माने घटाने का अधिकार दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार ने बाइक पर ट्रिपलिंग करने पर 1000 रुपये का जुर्माना रखा है। ऐसे में गुजरात सरकार ने टू-व्हीलर पर ट्रिपलिंग व ओवरलोडिंग पर यह जुर्माना 90% घटाकर 100 रुपये कर दिया है। इसके अलावा बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर केंद्र ने 5,000 रुपये का चालान रखा है, जो कि गुजरात सरकार ने घटाकर 3,000 रुपये कर दिया है। इसी प्रकार नए मोटर व्हीकल नियम में हेल्मेट व सीटबेल्ट न लगाने का जुर्माना 1,000 रुपये था, जो कि अब गुजरात में 5,00 रुपये कर दिया है। इसके अलावा स्पीड लिमिट क्रॉस कर पर जुर्माना 2,000 रुपये से 1,500 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा बिना पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के जुर्माने को भी कम किया गया है।

    ऑनलाइन हेलमेट खरीदने के लिए क्लिक करें

    गुजरात में नए जुर्माने 16 सितंबर से लागू किए जाएंगे। हालांकि, सरकार ने शराब पीकर गाड़ी चलाने और ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने का जुर्माना में कोई बदलाव नहीं किया है, क्योंकि केंद्र सरकार ने इनमें बदलाव का प्रावधान नहीं रखा है। बता दें अभी तक ये एक्ट कांग्रेस शासित राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब के अलावा गुजरात में लागू नहीं हुआ था। ऐसे कर्नाटक सरकार भी कह रही है कि अगर दूसरे राज्य में जुर्माना कम होता है, तो वो भी इसपर विचार करेंगे।

    ये भी पढ़ें:

    Hyundai की नई i10 का N लाइन वेरिएंट फ्रैंकफर्ट मोटर शो में हुआ पेश

    Honda Activa 125 BS6 Launch Live: जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    comedy show banner