Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai की नई i10 का N लाइन वेरिएंट फ्रैंकफर्ट मोटर शो में हुआ पेश

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 11 Sep 2019 09:58 AM (IST)

    Hyundai ने जर्मनी में चल रहे फ्रैंकफर्ट मोटर शो 2019 में नई i10 का N लाइन वेरिएंट पेश किया है

    Hyundai की नई i10 का N लाइन वेरिएंट फ्रैंकफर्ट मोटर शो में हुआ पेश

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai ने भारत में अपनी Grand i10 का Nios वेरिएंट लॉन्च करने के बाद अब जर्मनी में चल रहे फ्रैंकफर्ट मोटर शो 2019 में नई i10 का N लाइन वेरिएंट पेश किया है। दिखने में यह काफी स्पोर्टी लगती है और इसमें नए बंपर्स और ग्लॉसी ब्लैक में एक नई ग्रिल फिनिश दी है। इसके अलावा इसमें तीन पीस LED DRLs दिए गए हैं। नए N ट्रिम में 16-इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें स्पोर्टी रियर स्पॉयलर और रेड कलर में स्किड प्लेट्स दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई हुंडई i10 N में 1.2 लीटर, फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 82 bhp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यही समान इंजन इंटरनेशल मार्केट में i10 और भारत में Grand i10 Nios में दिया गया है। हालांकि, ग्राहकों के पास इसका 1.0 लीटर, थ्री-सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड इंजन का विकल्प भी मिलेगा जो 98bhp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    इंटीरियर की बात करें तो इसमें अपहोलस्ट्री पर रेड हाइलाइट्स और सीटों पर रेड स्टिचिंग दी गई हैं। इसके अलावा इसमें स्पोर्ट पेडल्स, एयर-कॉन वेंट्स पर रेड हाईलाइट्स और स्पोर्ट सीटें दी गई हैं। इसके अलावा कार के अंदर काफी सारे N बैज भी दिए गए हैं, ताकि यह रेगुलर i10 से हटकर लगे। हुंडई i10 N को यूरोप में अगले साल तक बिक्री के लिए उतारा जाएगा और भारत में भी इसके आने की संभावना है।

    ये भी पढ़ें:

    Honda Activa 125 BS-VI आज होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत और फीचर्स

    नया मोटर वाहन कानून बना वरदान, वाहनों के इंश्योरेंस में आया तेज उछाल