नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Toyota Yaris, शामिल हुआ डुअल टोन कलर ऑप्शन

नई टोयोटा यारिस में अब बड़ा स्वेप्टबैक हेडलैंप्स के साथ प्रोजेक्टर यूनिट्स LED DRLs और LED गाइड लाइट्स के साथ बड़े फ्रेट ग्रिल दिए गए हैं जो कि ग्लॉसी ब्लैक स्लैट्स के साथ आते है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 07:13 PM (IST)
नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Toyota Yaris, शामिल हुआ डुअल टोन कलर ऑप्शन
नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Toyota Yaris, शामिल हुआ डुअल टोन कलर ऑप्शन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी अपडेटेड Toyota Yaris को भारत में डुअल-टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें काफी सारे नए फीचर्स शामिल किए हैं। कंपनी ने ऑप्शनल वेरिएंट एंट्री-लेवल J ट्रिम और हाईयर V ट्रिम दोनों के लिए लॉन्च किए हैं और ये मैनुअल और CVT विकल्प में हैं। Toyota Yaris J (O) के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 8.65 लाख रुपये और CVT की 9.35 लाख रुपये रखी है। वहीं, V (O) के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.97 लाख रुपये और CVT की 13.17 लाख रुपये रखी है। सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली है। Toyota Yaris V ऑप्शनल अब एक डुअल-टोन ब्लैक और रेड कलर विकल्प में आती है और इसमें नया डायमंड-कट एलॉय व्हील्स दए गए हैं।

नई टोयोटा यारिस में अब बड़ा स्वेप्टबैक हेडलैंप्स के साथ प्रोजेक्टर यूनिट्स, LED DRLs और LED गाइड लाइट्स के साथ बड़े फ्रेट ग्रिल दिए गए हैं, जो कि ग्लॉसी ब्लैक स्लैट्स के साथ आते हैं। इसके अलावा इस सेडान के बेस मॉडल में 15-इंच स्टील व्हील्स और टॉप वेरिएंट में 15-इंच एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा डोर हैंडल्स पर क्रोम ट्रीटमेंट, ORVMs पर इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल लाइट्स दिया गया है। यारिस में रूफ-माउंटेड एयर-वेंट्स के साथ एम्बिएंट इलुमिनेशन, 8-वे एडजस्टेबल पावर ड्राइवर सीट, रियर सेक्शन के लिए फ्लैट फ्लोर, ग्लास-हाई सोलर एनर्जी एब्जॉर्बिंग (HSEA) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं। 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ गैस्चर कंट्रोल भी इसमें मिलता है।

Toyota Yaris अतिरिक्त फीचर्स जैसे ग्लॉसी ब्लैक फिनिश, प्रीमियम लैदर सीट, सेंटर कंसोल बॉक्स, लैदर से ढंका स्टीयरिंग व्हील और गियरशिफ्ट नॉब और डायमंड कट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 3 एयरबैग्स और 7 एयरबैग्स का विकल्प, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, रियर पार्किंग सेंसर के साथ एक कैमरा, ABS के साथ EBD, स्टेबिलिटी कंट्रोल और चारों पहियों के लिए डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं।

Toyota Yaris में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 108bhp की पावर और 140 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और ये 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्टेप CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:

Honda Cars इंडिया की बिक्री में आई रिकॉर्ड 51.28% की गिरावट, जानें अगस्त महीने में कितने बेचे वाहन

Maruti Suzuki दे रही साल का सबसे बड़ा ऑफर, बेहद सस्ती हुई ये कारें

chat bot
आपका साथी