Lamborghini Huracan Evo भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3.73 करोड़ रुपये

Lamborghini की नई Huracan Evo भारत में लॉन्च हो गई है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 12:29 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 12:13 PM (IST)
Lamborghini Huracan Evo भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3.73 करोड़ रुपये
Lamborghini Huracan Evo भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3.73 करोड़ रुपये

नई दिल्ली (अंकित दूबे)। Lamborghini की नई Huracan Evo भारत में लॉन्च हो गई है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 3.73 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। इसमें पहले से बेहतर स्टाइल, पावर और एरो डायनामिक डिजाइन दिया गया है। Huracan Evo में नया फ्रंट बंपर दिया गया है, जो कार को कम प्रोफाइल देता है और इंटीग्रेडेट विंग के सामने स्प्लिटर के माध्यम से एयरोडायनामिक एफिशियंसी देता है। इसमें बढ़ा हुआ एयर इनटेक्स फीचर Ypsilon शेप में दिया गया है। कार के साइड में नया व्हील डिजाइन और नए साइड एयर इनटेक्स दिए गए हैं।

Huracan Evo में फीचर्स के तौर पर नया Lamborghini रियर-व्हील स्टीयरिंग और चारों पहियों पर टॉर्क वेक्टॉरिंग सिस्टम दिया गया है। Huracan में अब 8.4 इंच HMI कैपेसिटिव टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जो सेंटर कंसोल पर स्टार्ट बटन के ऊपर दिया गया है। इसके अलावा इसमें मल्टी-फिंगर गेस्चर कंट्रोल भी दिया गया है।

Huracan Evo के रियर में चौड़ा, खुला, नेकेड डिजाइन दिया गया है, जो कि रेस-कार में होता है। इसके अलावा नए स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ ट्विन आउटलेट्स दिए गए हैं। कंपनी ने अंडरबॉडी एयरोडायनामिक्स एफिशियंसी को बड़ा आकार दिया है। कंपनी के मुताबिक एयरोडायनामिक्स स्टाइलिंग में सुधार किया गया है और एयरोडायनामिक्स एफिशियंसी को पहली जनरेशन हुराकैन के मुकाबले 5 गुना ज्यादा बढ़ाया गया है।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Huracan Evo में फीचर्स के तौर पर 5.2 नैचुरली-एस्पिरेटेड V10 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 640bhp की पावर और 6,500 आरपीएम पर 600Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका ड्राई वजन 1,422 किलोग्राम है। Huracan EVO को वेट-टू-पावर रेश्यो तक पहुंचने में 2.22 किलोग्राम प्रति हॉर्सपावर लगता है। इस सुपरकार को एक्सेलेरेट करने पर 0-100 kmph की रफ्तार 2.9 सेकंड में पकड़ लेती है। इस कार को 0-200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 9 सेकंड का वक्त लगता है। ब्रेकिंग भी इसकी काफी बेहतरीन है, जिससे कार 100 kmph से 0 तक आने पर 31.9 मीटर की जगह लगती है। इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटे है।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स  

chat bot
आपका साथी