फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, कीमत 5.55 लाख रुपये से शुरू

भारतीय बाजार में 2018 फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट पांच वेरिएंट में लॉन्च हो चुकी है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 04 Oct 2018 01:34 PM (IST) Updated:Thu, 04 Oct 2018 03:21 PM (IST)
फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, कीमत 5.55 लाख रुपये से शुरू
फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, कीमत 5.55 लाख रुपये से शुरू

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारतीय बाजार में 2018 फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 5.55 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ उतारी गई हैं। 2018 फोर्ड एस्पायर में पांच वेरिएंट्स - Ambiente, Trend, Trend+, Titanium, and Titanium+ दिए गए हैं, जिसमें टॉप-एंड मॉडल की कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

भारतीय बाजार में इस कार की बुकिंग पिछले हफ्ते ही शुरू कर दी गई थी और इसकी डिलीवरी आज से शुरू हो जाएगी। बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज, फॉक्सवैगन एमियो और टाटा टिगोर से है।

पावर स्पेसिफिकेशन्स:

2018 फोर्ड एस्पायर में पुराने मॉडल वाले ही दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्प दिया है। दोनों पेट्रोल इंजन नए ड्रैगन सीरीज से लिए गए हैं यानी इसमें 1.2 लीटर थ्री-सिलेंडर यूनिट दिया गया है जो कि फ्रीस्टाइल में भी दिया गया है। यह इंजन 95 bhp की पावर और 120 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.5 लीटर थ्री-सिलेंडर यूनिट दिया गया है जो कि ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में पेश किया गया था। यह इंजन 123 bhp की पावर और 150 Nm का टॉर्क देता है। 1.2 लीटर यूनिट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, 1.5 लीटर में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दिया गया है।

फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट के सभी वेरिएंट्स की कीमत

डीजल वेरिएंट में कार में 1.5 लीटर TDCI इंजन दिया गया है। यह 1498 cc, फोर-सिलेंडर ऑयल बर्नर 3750 rpm पर 99bhp की पावर और 1750 से 3000 rpm पर 215 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

एक्सटीरियर:

2018 फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट के नए स्पोर्टी फेस पर हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल के साथ संशोधित हेडलैंप्स क्लस्टर दिए गए हैं। फ्रंट बंपर भी नए दिए गए हैं और इसमें हैंडलबार-मूछ-जैसे डिजाइन तत्व वाला सेंट्रल एयरडैम दिया गया है। इसके अलावा इसमें राउंड फॉगलैंप्स और सी-शेप्ड क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं। एस्पायर फेसलिफ्ट में नया मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स, अपडेटेड ORVMs, रियर फीचर में रिवाइज्ड टेललैंप्स के साथ बूट लिड पर मोटी क्रोम स्टेल और दो लाइट यूनिट्स को जोड़ा गया है।

इंटीरियर:

नई एस्पायर के केबिन की बात करें तो इसमें समान बैज और ब्लैक डुअल टोन इंटीरियर के साथ थोड़ी नए स्टाइल में फ्रंट सीट्स दी गई हैं। नया अपडेटेड डैशबोर्ड के साथ नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो ईकोस्पोर्ट और फ्रीस्टाइल के फ्लोटिंग यूनिट जैसा है। इन्फोटेनमेंट सिस्टम में 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले वाला फोर्ड का इन-कार कनेक्टिविटी सिस्टम SYNC3 दिया गया है जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो से लैस है। इसके अलावा कार में नए एयरकॉन वेंट्स के साथ USB शॉकेट्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और स्टार्ट-स्टॉप बटन दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

सुजुकी इंट्रूडर का स्पेशल एडिशन मॉडल हुआ लॉन्च, एवेंजर से है मुकाबला

2018 मर्सिडीज-बेंज E 220d 4Matic All-Terrain भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

chat bot
आपका साथी