BS6 इंजन के साथ TVS XL100 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 43,889 रुपये से शुरू

BS6 TVS XL100 मोपेड भारत में लॉन् हो चुकी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 43889 रुपये रखी है।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Sun, 22 Mar 2020 09:13 AM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2020 09:13 AM (IST)
BS6 इंजन के साथ TVS XL100 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 43,889 रुपये से शुरू
BS6 इंजन के साथ TVS XL100 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 43,889 रुपये से शुरू

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी BS6 XL100 मोपेड को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 43,889 रुपये रखी है। BS6 XL100 में कंपनी ने 99.7 cc मोटर दी है जो कि अब फ्यूल-इंजेक्टेड सिस्टम के साथ आती है। यह इंजन 6,000 rpm पर 4.3 bhp की पावर और 3,500 rpm पर 6.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। BS4 मॉडल के मुकाबले इसके इंजन और पावर आउटपुट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा गया है। यह मोपेड तीन वेरिएंट्स - हैवी ड्यूटी आई-टचस्टार्ट, हैवी ड्यूटी आई-टचस्टार्ट स्पेशल एडिशन और टॉप स्पेक कंफर्ट आई-टचस्टार्ट मॉडल दिया है।

स्टाइल और डिजाइन की बात करें तो यह समान BS4 मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसका वजन BS4 मॉडल के मुकाबले 1.5 किलोग्राम ज्यादा होकर 85.5 kg हो गया है। BS4 मॉडल का वजन 84 kg था। कंपनी का कहना है कि TVS XL100 में बेहतर पिकअप और ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक इंडीकेटर दिया गया है। फीचर के तौर पर इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर दिया है जो कि XL100 में साल 2018 में पेश किया गया था। इस मोपेड में एक USB चार्जिंग प्वाइंट भी दिया है जिसके चलते मोबाइल फोन्स चार्ज कर सकते हैं।

BS4 मॉडल के मुकाबले कीमतों में करीब 3,500 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। BS6 TVS XL100 Heavy Duty i-Touchstart की कीमत 43,889 रुपये रखी गई है। Heavy Duty i-Touchstart SE की कीमत 43,994 रुपये और Comfort i-Touchstart की कीमत 44,614 रुपये रखी गई है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं।

ये भी पढ़ें:

Volkswagen T-Roc भारत में हुई लॉन्च, कीमत 19.99 लाख रुपये

2020 Renault Duster पेट्रोल BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू

chat bot
आपका साथी