ऑडी Q7 और Q3 डिजाइन एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, इस कार से हैं मुकाबला

ऑडी Q3 डिजाइन एडिशन की कीमत 40.76 लाख रुपये और ऑडी Q7 डिजाइन एडिशन की कीमत 82.37 लाख रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) रखी गई है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 03:09 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 07:24 AM (IST)
ऑडी Q7 और Q3 डिजाइन एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, इस कार से हैं मुकाबला
ऑडी Q7 और Q3 डिजाइन एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, इस कार से हैं मुकाबला

 नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। पिछले महीने ही हमने आपको बताया था कि ऑडी इंडिया भारत में अपनी Q7 और Q3 SUV के लिमिटेड एडिशन वर्जन को जल्द लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अब भारत में अपनी नई 'डिजाइन एडिशन' को लॉन्च कर दिया है। ऑडी Q3 और ऑडी Q7 डिजाइन एडिशन में कॉस्मैटिक बदलाव के साथ फीचर्स भी अपग्रेड किए गए हैं। ऑडी Q3 डिजाइन एडिशन की कीमत 40.76 लाख रुपये और ऑडी Q7 डिजाइन एडिशन की कीमत 8.37 लाख रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) रखी गई है। ऑडी इंडिया ने अपने Q5 डिजाइन एडिशन वर्जन को पेट्रोल वर्जन में पिछले महीने ही लॉन्च किया था।

अपग्रेड्स के अलावा डिजाइन एडिशन में ऑडी Q3 में रियर क्रिस्टल क्लियर टेललाइट्स और नापा लैदर सीट्स के साथ फुल पेंट फिनिश दिया गया है। स्पेशल एडिशन Q3 में ग्लोस ब्लैक के साथ नए 5-स्पोक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार के रियर डोर पर क्वाट्रो बैजिंग किया गया हैजो डिजाइन एडिशन के साथ है।

कॉस्मैटिक और फीचर्स अपग्रेड्स के अलावा दोनों SUV में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। ऑडी Q3 को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उतारा गया है। इसमें 1.4 लीटर TFSI पेट्रोल और 2.0 लीटर TDI डीजल इंजन दिया गया है। दोनों इंजन 148 bhp की पावर जनरेट करते हैं। ऑडी Q7 में 3.0 लीटर TDI डीजल इंजन दिया जाएगा जो 245 bhp की पावर और 2.0 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन जो 248 bhp की पावर जनरेट करता है।

Q7 की पॉपुलर SUV ऑडी इंडिया है, जो भारतीय बाजार में BMW X1 और हाल ही में लॉन्च हुई वोल्वो XC40 को कड़ी टक्कर देती है।

BMW X1 से होगा मुकाबला:

नई ऑडी Q3 का मुकाबला BMW X1 से होगा। हाल ही में BMW X1 पेट्रोल वेरिएंट में लॉन्च हुई है। कंपनी ने इसकी कीमत 35.75 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। BMW X1 पेट्रोल वेरिएंट में भी डीजल वर्जन की तरह ही 6 एयरबैग्स, अटेंटिव असिस्टेंस, ABS के साथ EBD, कॉर्नरिंग ब्रैक कंट्रोल (CBC) फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सर्वोट्रॉनिक स्टीयरिंग असिस्ट, परफॉर्मेंस कंट्रोल डायनामिक पावर सिप्लट/डायनामिक ब्रैकिंग फंक्शन और 18 इंच वाई-स्पोक एलॉय व्हील लगाए गए हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन:

X1 पेट्रोल वेरिएंट में 19988cc क्षमता वाला ट्विन पावर टर्बो 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है, यह इंजन 193.5ps की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक स्पोर्ट गियरबॉक्स से लैस है। 0-100 km की रफ्तार पकड़ने में इसे 7.7 सेकंड़ का वक्त लगता है। इसमें तीन ड्राइव मोड ईको प्रो, कंफर्ट और स्पॉट दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी