Yamaha Fascino 125 FI और Honda Grazia में कौन आएगी आपके परिवार को पसंद?

Yamaha Fascino 125 FI भारत में BS6 इंजन के साथ लॉन्च हुई है जिसका Honda Grazia से कड़ा मुकाबला है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sat, 21 Dec 2019 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 21 Dec 2019 07:30 AM (IST)
Yamaha Fascino 125 FI और Honda Grazia में कौन आएगी आपके परिवार को पसंद?
Yamaha Fascino 125 FI और Honda Grazia में कौन आएगी आपके परिवार को पसंद?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha ने हाल ही में अपनी 125 सीसी सेगमेंट में पहली स्कूटर को लॉन्च किया है। इसमें BS-6 इमिशन नॉर्म्स वाला इंजन दिया है। पहले के मुकाबले यह नई स्कूटर 30 फीसद ज्यादा पावरफुल है। इसके अलावा पहले के मुकाबले यह 16 फीसद ज्यादा माइलेज देती है। भारतीय बाजार में Fascino 125 FI का Honda Grazia से कड़ा मुकाबला है। आज हम आपको इन स्कूटर्स के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की स्कूटर को अपने बजट में खरीद सकें। तो डालते हैं एक नजर,

इंजन Yamaha Fascino 125 FI में BS-6 नॉर्म्स वाला नया 125 सीसी का ब्लू कोर सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है। Honda Grazia में 124.9cc, 1-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इंजन को ठंडा करने के लिए इसमें फैन कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

परफॉर्मेंस

Yamaha Fascino 125 FI का इंजन 6500 आरपीएम पर 8.2 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Honda Grazia में 124.9cc, 1-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 6500 आरपीएम पर 8.52 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.54 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

सस्पेंशन

Yamaha Fascino 125 FI के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में यूनिट स्विंग सस्पेंशन दिया है। Honda Grazia में स्टैंडर्ड टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एक स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेकिंग Yamaha Fascino 125 FI के फ्रंट में 190 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक या डिस्क ब्रेक चुनने को मिलता है। इसके रियर में आपको ड्रम ब्रेक मिलता है। Honda Grazia के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम(सीबीएस) ब्रेक लगा है।

डायमेंशन

Yamaha Fascino 125 FI की लंबाई 1920 मिलीमीटर, चौड़ाई 685 मिलीमीटर और ऊंचाई 1150 मिलीमीटर है। इसका मिनिमम ग्राउंड क्लियरेंस 145 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिलीमीटर है। Honda Grazia की लंबाई 1812 मिलीमीटर, चौड़ाई 697 मिलीमीटर और ऊंचाई 1146 मिलीमीटर। इसका व्हीबलेस 1260 मिलीमीटर है।

कीमत Yamaha Fascino 125 FI की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 66,430 रुपये है जो 69, 930 रुपये तक जाती है। Honda Grazia Drum की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 61,002 रुपये है। वहीं, Grazia Drum Alloy की कीमत 62,932 रुपये है। जबकि, Grazia Disc की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 65,374 रुपये है।

chat bot
आपका साथी