नरेंद्र मोदी की कभी फेवरेट होती थी Mahindra की ये SUV, जानें क्या है खास

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक से बढ़कर एक लग्जरी कार में चलते हैं लेकिन जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब वह इस खास SUV में चलते थे।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 06:36 PM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 10:07 AM (IST)
नरेंद्र मोदी की कभी फेवरेट होती थी Mahindra की ये SUV, जानें क्या है खास
नरेंद्र मोदी की कभी फेवरेट होती थी Mahindra की ये SUV, जानें क्या है खास

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में एक से बढ़कर एक सुरक्षित कार चलती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के प्रधानमंत्री थे तो वह किस कार में चलते थे। अगर आप नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं कि नरेंद्र मोदी जब गुजरात के प्रधानमंत्री थे तो वह महिंद्रा स्कॉर्पियो में चलते थे। आज के समय में मोदी के काफिले में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, लैंड रोवर रेंज रोवर और टोयोटा लैंड क्रूजर जैसी लग्जरी और बेहद सेफ गाड़ियां चलती हैं। मगर हम आपको नरेंद्र मोदी की उस महिंद्रा स्कॉर्पियो के बारे में बता रहे हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Mahindra Scorpio में पहला 2523cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 3200 Rpm पर 75 Bhp की पावर और 1400-2200 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 2179 का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 4 हजार Rpm पर 120 Bhp की पावर और 1800-2800 Rpm पर 280 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन दूसरा पावर मोड के साथ भी आता है जो कि 3750 Rpm पर 140 Bhp की पावर और 1500-2800 Rpm पर 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Mahindra Scorpio के फ्रंट में कैलिपर टाइप, वेंटिलेटेड डिस्क और रियर में ड्रम टाइप ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात की जाए तो महिंद्रा स्कॉर्पियो के फ्रंट में डबल विश-बॉन टाइप, इंडीपेंडेंट फ्रंट क्वाइल स्प्रिंग और रियर में एंटी-रोल बार के साथ मल्टी लिंक क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Mahindra Scorpio की लंबाई 4456mm, चौड़ाई 1820mm, व्हीलबेस 2680mm, ऊंचाई 1930mm और 1995mm, कुल वजन 2510 किलो और 2610 किलो और फ्यूल टैंक 60 लीटर का दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो वर्तमान में महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत 9,95,960 रुपये से लेकर 16,15,015 रुपये तक (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: 2020 Mahindra Thar जल्द होगी भारत में लॉन्च, इन फीचर्स से होगी लैस

यह भी पढ़ें: Honda 2019 के आखिर में Grazia पर दे रहा शानदार डिस्काउंट, जानें कितना होगा फायदा

chat bot
आपका साथी