फॉक्सेवगन ने लॉन्च की नई पोलो GT सपोर्ट, जाने 7 बड़ी बातें

फॉक्सेवगन ने पोलो GT सपोर्ट को लॉन्च कर दिया है यह कार अब पहले से ज्यादा पॉवरफुल और एफिशिएंट भी होगी। इस कार ने कुछ नए फीचर्स शामिल किये हैं जिसकी वजह से यह स्टैंडर्ड मॉडल से अलग लगती है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 04:44 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 04:44 PM (IST)
फॉक्सेवगन ने लॉन्च की नई पोलो GT सपोर्ट, जाने 7 बड़ी बातें
फॉक्सेवगन ने लॉन्च की नई पोलो GT सपोर्ट, जाने 7 बड़ी बातें

नई दिल्ली (एजेंसी) फॉक्सेवगन ने पोलो GT सपोर्ट को लॉन्च कर दिया है यह कार अब पहले से ज्यादा पॉवरफुल और एफिशिएंट भी होगी। इस कार ने कुछ नए फीचर्स शामिल किये हैं जिसकी वजह से यह स्टैंडर्ड मॉडल से अलग लगती है। आइये जानते हैं नई पोलो GT सपोर्ट में वो कौन सी खूबियां हैं जिनके दम यह ग्राहकों को लुभा पायेगी।


16 इंच के अलॉय व्हील
स्टैंडर्ड मॉडल से नई पोलो GT सपोर्ट अलग नज़र आती है हांलाकि इसके डिजाइन में कोई ख़ास बदलाव नहीं किये गए हैं लेकिन जो फीचर्स शामिल किये गए हैं। वो बेहतर कहे जा सकते हैं जैसे
कार में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, साइज में ये मौजूदा पोलो और पोलो जीटी से बड़े हैं। इससे कार का लुक ज्यादा स्पोर्टी नज़र आता है।

GT बैजिंग
नई पोलो GT सपोर्ट के साइड में GT स्पोर्ट के स्टीकर्स लगाए गए हैं, जबकि इसके C पिलर पर GT टीएसआई बैजिंग और ग्रिल पर पहले की तरह जीटी बैजिंग दी गई है। इससे पता चल जाता है की यह मॉडल GT स्पोर्ट है।

GT से अलग GT सपोर्ट
फॉक्सेवगन ने पोलो GT की तरह GT सपोर्ट में भी ऑल-ब्लैक ORVM शमिल किये हैं, जबकि इसकी रूफ को कॉन्ट्रास्ट ग्लोसी ब्लैक कलर में रखा गया है। और साथ ही इसमें बड़ा ब्लैक स्पोइलर भी लगा दिया है जिससे कार ज्यादा स्पोर्टी दिखे।

कैबिन भी हुआ ज्यादा स्पोर्टी
कंपनी ने कार को बाहर से तो स्पोर्टी बना दिया है साथ ही इसके कैबिन को भी स्पोर्टी थीम से सजाया है जीहां पोलो GT सपोर्ट में ऑल-ब्लैक लैदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ जीटी स्पोर्ट बैजिंग दी गई है।

 

इंजन वही लेकिन पॉवरफुल
पोलो GT सपोर्ट के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, कार में मौजूदा मॉडल वाला 1.2 लीटर का 4-सिलेन्डर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 105 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक टगियरबॉक्स लगे हैं।

कीमत
कीमत की बात करें तो पोलो GT सपोर्ट के 1.2 पेट्रोल इंजन मॉडल की कीमत 9.11 लाख रुपये रखी है जबकि 1.5 लीटर डीजल मॉडल की कीमत 9.21 लाख रुपये हैं।

इनसे होगा मुकाबला
नई पोलो GT सपोर्ट का असली मुकाबला फीगो एस, बलेनो RS, हुंडई एक्टिव आई 20 जैसी कारों से होगा।
 

chat bot
आपका साथी