Volkswagen की कारें खरीदना नए साल से हो जाएगा महंगा, बढ़ाए 3 फीसद तक दाम

फॉक्सवैगन इंडिया ने घोषणा की है कि वह जनवरी 2019 से अपने प्रोडक्ट्स के दाम 3 फीसद तक बढ़ा देगा

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 11:26 AM (IST) Updated:Sun, 09 Dec 2018 09:53 AM (IST)
Volkswagen की कारें खरीदना नए साल से हो जाएगा महंगा, बढ़ाए 3 फीसद तक दाम
Volkswagen की कारें खरीदना नए साल से हो जाएगा महंगा, बढ़ाए 3 फीसद तक दाम

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। फॉक्सवैगन इंडिया ने घोषणा की है कि वह जनवरी 2019 से अपने प्रोडक्ट्स के दाम 3 फीसद तक बढ़ा देगा। फॉक्सवैगन पहली कंपनी नहीं है जिसने कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। इससे पहले मारुति सुजुकी, BMW, हुंडई, महिंद्रा ने भी घोषणा की है कि वह जनवरी 2019 से अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने जा रही है।

फॉक्सवैगन इंडिया ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण अर्थव्यवस्था के भीतर गतिशील परिवर्तनों और रुपये की गिरावट के चलते इनपुट लागत में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया है, जिसके चलते उन्हें पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कीमतों में बढ़ोतरी करनी आवश्यक लग रही है।

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स के डायरेक्टर स्टेफेन नैप ने कहा, "पिछले कुछ महीनों में हमने अर्थव्यवस्था के भीतर विशेष रूप से इनपुट लागत की वृद्धि में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ रहा है। फॉक्सवैगन में हमने बढ़ती लागत को अवशोषित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है, लेकिन फॉक्सवैगन ग्राहक ग्राहक अपेक्षाकृत गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने के लिए यह एक आवश्यक कदम है। एक कम फीसद में वृद्धि आने वाले महीनों के लिए संतुलन बहाल करने में कंपनी की मदद करेगी।"

chat bot
आपका साथी