वेस्पा ने लॉन्च किया लखटकिया स्कूटर, जानें खासियतें

इटली की टू-व्हीइलर कंपनी पियाजियो ने अपने 150cc स्कूटर एलिगेंट को स्पेशल एडिशन में लॉन्च कर दिया है। नया एलिगेंट एक प्रीमियम स्कूटर है और इसका डिजाइन इटालियन स्टाइल में है। इसके अलावा यह दो कलर्स में

By Bani KalraEdited By: Publish:Thu, 11 May 2017 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 11 May 2017 07:44 PM (IST)
वेस्पा ने लॉन्च किया लखटकिया स्कूटर, जानें खासियतें
वेस्पा ने लॉन्च किया लखटकिया स्कूटर, जानें खासियतें

नई दिल्ली(जेएनएन)। इटली की टू-व्हीइलर कंपनी पियाजियो ने अपने 150cc स्कूटर एलिगेंट को स्पेशल एडिशन में लॉन्च कर दिया है। नया एलिगेंट एक प्रीमियम स्कूटर है और इसका डिजाइन इटालियन स्टाइल में है। इसके अलावा यह दो कलर्स में आता है। कंपनी ने इसे खासकर यूथ को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। आइये जानते है नए एलिगेंट 150 में क्या खास और नया है।

क्या है कीमत:
नए वेस्पा एलिगेंट 150 की पुणे में एक्स शो-रूम कीमत 95 हजार रुपये रखी गयी है। यह भारत में सभी वेस्पा डीलरशि‍प और पि‍याजि‍यो के मोटोप्लेसक्सी शोरूम के जरि‍ए बेचा जाएगा। कंपनी को पूरी उम्मीद ही यह स्कूटर ग्राहकों को पसंद आएगा। जैसे की हमने आपको बताया कि कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 95 हजार रुपये तय की है तो ऐसे में स्कूटर की ऑन रोड कीमत एक लाख रुपये के पार जा सकती है। इसलिए शुरुआत में इसे लखटकिया स्कूटर के नाम से संबोधित किया है। 

फीचर्स:
एलिगेंट 150 का लुक्स स्टाइलिश नजर आता है वही बात फीचर्स की करें तो इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील्स,ट्यूबलैस टायर्स मिलेंगे। इतना ही नहीं यह स्कूटर कुछ अन्य फीचर्स के साथ भी मिलता है, जिनमें आल राउंड क्रोम गार्ड किट, साथ में फ्रंट बम्पर गार्ड की भी सुविधा दी गयी है

इंजन डिटेल्स
इंजन : 150cc सिंगल सि‍लेंडर, 3 वाल्व
पावर : 11.6 PS
टॉर्क : 10.6
गियर: ऑटोमैटिक
 

chat bot
आपका साथी