टू और थ्री-व्हीलर कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी, देखें जून महीने में किस कंपनी ने बेचे कितने वाहन

नए मॉडल्स और ग्रामीण इलाकों में बढ़ रही डिमांड के चलते टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर निर्माता कंपनियों की जून महीने की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 03 Jul 2018 11:42 AM (IST) Updated:Tue, 03 Jul 2018 11:42 AM (IST)
टू और थ्री-व्हीलर कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी, देखें जून महीने में किस कंपनी ने बेचे कितने वाहन
टू और थ्री-व्हीलर कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी, देखें जून महीने में किस कंपनी ने बेचे कितने वाहन

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर निर्माता कंपनियों की जून महीने की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। नए मॉडल्स और ग्रामीण इलाकों में बढ़ रही डिमांड के चलते इन कंपनियों को फायदा हुआ है।

हीरो मोटोकॉर्प

टू-व्हीलर दिग्गज हीरो मोटोकॉर्प ने जून महीने में 13 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 704,562 यूनिट्स की बिक्री की है। इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 624,185 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी के मुताबिक देश के कई हिस्सों में अच्छे मानसून के चलते कंपनी को बिक्री में मदद मिली है। इतना ही नहीं आगे भी कंपनी को ऐसी ही सकारात्मक वृद्धि की उम्मीद है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर

इसी तरह होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री जून महीने मे 28 फीसद बढ़ी है। कंपनी ने कुछ वाहन निर्यात के साथ 571,020 यूनिट्स बेचे हैं, जबकि जून 2017 में यह आंकड़ा 444,528 का था।

कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट - सेल्स एंड मार्केटिंग, यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, "अतिरिक्त 2.4 लाख से ज्यादा ग्राहकों के चलते होंडा को जून की परफॉर्मेंस में एक बूस्ट मिला है। कंपनी अगामी महीनों में भी ऐसा ही प्रदर्शन करती रहेगी। होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों ही सेगमेंट में डबल डिजिट की ग्रोथ देखने को मिली है। चालू वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में 16 फीसद की वृद्धि देखने को मिली है।"

सुजुकी मोटरसाइकिल

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बिक्री घरेलू बाजार में 46,717 यूनिट्स की रही है। इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 33,573 यूनिट्स की बिक्री की थी। साल-दर-साल के आधार पर कंपनी ने 39 फीसद की बढ़ोतरी की है।

TVS मोटर

टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS मोटर कंपनी ने पिछले महीने 15 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 313,614 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जून 2017 में 273,791 यूनिट्स की बिक्री की थी। 

chat bot
आपका साथी