10,999 रुपए में घर आएगी TVS Apache RTR 160 4V, होगी 19000 रुपये तक की बचत

TVS Apache RTR 160 4V पर TVS की तरफ से Low Down Payment से लेकर Finance ऑफर तक दिए जा रहे हैं

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 10:36 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 07:30 AM (IST)
10,999 रुपए में घर आएगी TVS Apache RTR 160 4V, होगी 19000 रुपये तक की बचत
10,999 रुपए में घर आएगी TVS Apache RTR 160 4V, होगी 19000 रुपये तक की बचत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप एक दमदार बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है। दरअसल TVS अपनी कई बाइक्स पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इन्हीं में एक TVS Apache RTR 160 4V भी शामिल है, जिसपर कंपनी की तरफ से लो डाउन पेमेंट के साथ जीरो प्रोसेसिंग फीस और फाइनेंस जैसी सुविधाएं दी जा रही है। आज हम आपको Apache RTR 160 4V पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा इसके स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत तक के बारे में भी जानेंगे। तो डालते हैं एक नजर,

क्या है ऑफर?

TVS Apache RTR 160 4V पर कंपनी की तरफ से 10,999 रुपए की Low Down Payment ऑफर के साथ जीरो परसेंट प्रोसेसिंग फीस दिया जा रहे है। आप इस बाइक पर फाइनेंस के जरिए 19,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

कहां लगाएं पता?

TVS Apache RTR 160 4V पर मिल रहे ऑफर्स की ज्यादा जानकारी आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर पास के डीलरशिप पर जाकर पता लगा सकते हैं।

TVS Apache RTR 160 की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत परफॉर्मेंस- नई TVS Apache RTR 160 4V में 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 16.8hp का मैक्सिमम पावर और 14.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कीमत- TVS Apache RTR 160 4V ABS की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 83,145 रुपये है जो 99,601 रुपये तक जाती है। सस्पेंशन- TVS Apache RTR 160 4V के सस्पेंशन की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया है। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक यूनिट दी गई है। ब्रेकिंग- TVS Apache RTR 160 4V ABS के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। डायमेंशन- TVS Apache RTR 160 4V की लंबाई 1050 मिलीमीटर, ऊंचाई 2050 मिलीमीटर और ऊंचाई 790 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस करीब 1357 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है।

chat bot
आपका साथी