TVS अपाचे RTR 200 4V लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुई दर्ज, पल्सर NS200 है मुकाबला

प्रीमियम मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे RTR 200 4V ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बना ली है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 27 Apr 2018 05:01 PM (IST) Updated:Sat, 28 Apr 2018 06:45 AM (IST)
TVS अपाचे RTR 200 4V लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुई दर्ज, पल्सर NS200 है मुकाबला
TVS अपाचे RTR 200 4V लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुई दर्ज, पल्सर NS200 है मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। टीवीएस मोटर कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसकी प्रीमियम मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे RTR 200 4V ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बना ली है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के जरिए अब तक पहुंचने वाली उच्चतम ऊंचाई का एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि छह सदस्यीय की एक टीम ने चार टीवीएस अपाचे RTR 4V मोटरसाइकिल्स की सवारी के साथ रुपशु घाटी (लद्दाख) में 21,524 फीट की ऊंचाई पर पहुंचे हैं। उन्होंने माउंट एंडीज की अटाकामा रेंज में दर्ज हुए पुराने 21,233 फीट के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा है।

TVS मोटर ने हाल ही में अपनी प्रीमियम और पॉपुलर बाइक Apache RTR 200 4V को लॉन्च किया है। यह अपाचे 200 का रेसिंग मॉडल है। इस बाइक में एंटी रिवर्स टॉर्क स्लिपर क्लच और नए ग्राफिक्स शामिल किए गए हैं। Apache RTR 200 4V अपने सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक है जिसमें एडवांस्ड ‘A-RT स्लिपर कल्च’ दिया गया है इसे एंटी रिवर्स टॉर्क यूनिट भी कहा जाता है इसकी मदद से क्लच ऑपरेट करने में 22 फिसद तक कम ताकत लगती है। इससे कल्च हैंडलिंग आसानी से और तेजी से होती है।

कीमत की बात करें तो स्लिपर कल्च टेक्नोलॉजी वाले कार्ब्युरेटर वेरिएंट की कीमत 95,185 रुपए रखी है जबकि EFI इंजन के साथ स्लिपर कल्च वाले वेरिएंट की कीमत 1,07,885 रुपये है तो वहीं, स्लिपर कल्च के साथ कार्ब्युरेटर और ABS वाले वेरिएंट की कीमत 1,08,985 रुपये रखी गई है।

बाइक के इंजन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। इसमें मौजूदा 197.5cc का इंजन लगा है जो 20.21bhp कार्ब्युरेटर वेरिएंट में और 20.71bhp EFI वेरिएंट में जेनरेट करता है। हालांकि दोनों में पिक टॉर्क 18.1Nm ही रहेगा।

बजाज की पल्सर से है मुकाबला:

TVS अपाचे 200 का मुकाबला बजाज की पल्सर NS200 से होगा। पल्सर NS200 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा है और कीमत 1.09 लाख रुपये है। पल्सर NS 200 में 200cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, इंजन लगा है। जो 23.5bhp की पॉवर और और 18.3Nm का टॉर्क देता है जनरेट करता है यह इंजन BS-IV मानकों पर खरा उतरता है। 

chat bot
आपका साथी