मई तक लॉन्च होंगी ये 5 नई SUV, कीमत 10 लाख रुपये से शुरू

जीप कंपास ट्रेलहॉक, जीप कंपास डीजल AT, मित्सुबिशी आउटलेंडर, महिंद्रा TUV 300 प्लस और लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक कन्वर्टिबल अगले दो महीनों में लॉन्च होने जा रही हैं

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 20 Mar 2018 01:54 PM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 07:48 AM (IST)
मई तक लॉन्च होंगी ये 5 नई SUV, कीमत 10 लाख रुपये से शुरू
मई तक लॉन्च होंगी ये 5 नई SUV, कीमत 10 लाख रुपये से शुरू

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारतीय बाजार में एसयूवी को मिल रही बढ़ती प्रतिक्रियाओं के चलते कार कंपनियां नई अपने नए मॉडल्स को लेकर तैयार हैं। नए वित्त वर्ष से यानी अप्रेल से मई महीने में कई कार कंपनियां अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही हैं। आज हम आपको अपनी इस खबर में उन्हीं 5 एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अगले दो महीनों में लॉन्च किया जाना है।

1. जीप कंपास ट्रेलहॉक

अनुमानित कीमत - 24 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

जीप कंपास अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। अमेरिका की कार निर्माता कंपनी अब इसका ट्रेलहॉक वर्जन लॉन्च करने जा रही है। डीलर्स ने 50,000 रुपये से इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस कार में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाएगा जो 170bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। ट्रेलहॉक वर्जन में जीप वाला एक्टिव ड्राइव लो-रेंज 4WD सिस्टम दिया जाएगा जिसकी मदद से यह ऑफ रोड पर बेहतर प्रदर्शन कर सकेगी।

2. जीप कंपास डीजल AT

अनुमानित कीमत - 19.75 लाख रुपये से लेकर 21.65 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

जीप अपने प्रोडक्शन लाइन को और बेहतर बनाने पर काम कर रही है। कंपनी अब कंपास का डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के अलावा इस कार के पावर स्पेसिफिकेशन में और कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें 2.0 लीटर मल्टीजेट यूनिट दिया जाएगा जो 171bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

3. मित्सुबिशी आउटलेंडर

अनुमानित कीमत - 18 लाख रुपये से लेकर 24 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

मित्सुबिशी अपनी नई आउटलेंडर को अप्रैल महीने में लॉन्च करने जा रही है। यह कार होंडा CR-V को टक्कर देगी और इसमें 7 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। भारत में लॉन्च होने वाली आउटलेंडर में सिर्फ पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इस एसयूवी में 2.4 लीटर MIVEC नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया जाएगा जो 169bhp की पावर और 225Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड CVT ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस होगा।

4. महिंद्रा TUV 300 प्लस

कीमत - 9.46 लाख रुपये से शुरू (एक्स शोरूम)

महिंद्रा ने पहले ही TUV 300 प्लस की कुछ शहरों में डिलिवरी शुरू कर दी है। लेकिन देश के कई जगहों में इस कार को अभी लॉन्च होना बाकी है। TUV 300 के मुकाबले TUV 300 प्लस में ज्यादा व्हीलबेस दिया जाएगा और यह महिंद्रा जायलो को रिप्लेस कर सकती है। कार की लंबाई 4.4 मीटर और इसमें तीन पंक्तियों में सीटें दी जाएंगी। यानी क्षमता के हिसाब से इसमें 9 लोग भी बैठ सकते हैं। कार में 2.2 लीटर mHawk टर्बोडीजल इंजन दिया जाएगा जो 120bhp की पावर और 280Nm टॉर्क जनरेट करेगा।

5. लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक कन्वर्टिबल

अनुमानित कीमत - 80 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

लैंड रोवर अपनी पॉपुलर एसयूवी का कन्वर्टिबल वर्जन 27 मार्च को लॉन्च करने जा रहा है। इवोक कन्वर्टिबल वर्जन लोगों को काफी पसंद आ सकती है। इस कार की छत 20 सेकंड़ में खोली और बंद की जा सकती है। कार में 2.0 इन्गेनियम पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 240bhp की पावर और 340Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन 9-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस होगा। 

chat bot
आपका साथी