पुराने दौर की यादें ताजा कराती हैं ये खास बाइक्स

भारत में इस समय भले ही पल्सर और एवेंजर्स का क्रेज हो लेकिन एक समय ऐसा था जब लोग राजदूत, कैलीबर और करिज्मा के दीवाने हुआ करते थे।

By Bani KalraEdited By: Publish:Tue, 16 May 2017 10:52 AM (IST) Updated:Tue, 16 May 2017 10:52 AM (IST)
पुराने दौर की यादें ताजा कराती हैं ये खास बाइक्स
पुराने दौर की यादें ताजा कराती हैं ये खास बाइक्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत में इस समय भले ही पल्सर और एवेंजर्स का क्रेज हो लेकिन एक समय ऐसा था जब लोग राजदूत, कैलीबर और करिज्मा के दीवाने हुआ करते थे। इन बाइकों की सवारी करना शान की बात हुआ करती थी। तो आइए आपकी पुरानी यादों को दोहराते हैं और जानते हैं ये बाइकें क्यों थी खास...

यामाहा RX 100
भारतीय मोटरसाइकिल मार्केट में आईकॉनिक बाइक्स की बात करें तो यामाहा RX 100 का नाम सबसे ऊपर आता है। साल 1976 में चर्चा में आई यह बाइक कुछ ही सालों में लोगों की पसंदीदा बाइक बन गई थी। साल 1976 से 2006 तक इस बाइक का प्रोडक्शेन हुआ था। बाइक में 100cc का 2 स्ट्रोक, , सिंगल सि‍लेंडर, इंजन लगा था जो 11bhp की पॉवर और 10.39Nm का टॉर्क देता था। इसके अलावा बाइक 4 स्पीड गियर से लैस थी।

राजदूत 350RD
80-90 के दशक में युवाओं की धड़कन बनी राजदूत 350 काफी पावरफुल बाइक्स में शुमार थी। बाइक में 347cc का 2 स्ट्रोक इंजन लगा था जो 31bhp की पॉवर और 32.3Nm का टॉर्क मिलता है। इसके अलावा बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस थी और इसकी टॉप स्पीड 160 कि‍मी प्रति‍ घंटा थी।

येजदी रोडकिंग 250
येजदी को जावा लिमिटेड ने मैसूर में बनाया था। इस बाइक का प्रोड्क्शान 1978 से 1996 तक किया गया। इसमें सेमीऑटोमेटिक क्लच था जिसकी वजह से युवाओं ने इसे खूब पसंद किया। इंजन की बात करें तो येजदी रोडकिंग 250 में 250cc का 2 स्ट्रोक, सिंगल सि‍लेंडर इंजन लगा था जो 16bhp की पॉवर और 2.43 Kgm टॉर्क जनरेट करता था। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस था।

 

बजाज कावासाकी कैलिबर
हुड़ी बाबा....हुड़ी बाबा....वाला एड तो आपको याद होगा ना। जी हां यह कावासाकी कैलिबर का विज्ञापन था। जो काफी चर्चित हुआ था। बजाज ने 1998 से लेकर 2006 तक इस बाइक का निर्माण किया था। बाइक में 111.6cc का इंजन लगा था जो 7.8ps की पावर और 8.1Nm टॉर्क जनरेट करता था। इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स लगा था।

 

हीरो होंडा करिज्मा
हीरो होंडा ने साल 2003 में अपनी स्पोर्टी बाइक करिज्मा1 को लॉन्च किया था। इसका लुक युवाओं को खासा आकर्षित करता था। करिज्मा को देखकर ही बाद में बाइक में विंग्स लगने शुरु हो गए। इस बाइक में 223cc का इंजन लगा था जो 17.2bhp की पावर देता था करिज्मा की टॉप स्पीड 132 kmph थी।
 

chat bot
आपका साथी