महंगी हुईं टाटा हेक्सा और सफारी स्टॉर्म, प्राइज लिस्ट में देखें कितने बढ़ गए दाम

टाटा ने अपनी हेक्सा की कीमतें 96 हजार रुपये और सफारी स्टॉर्म कीमतें 86 हजार रुपये में बढ़ोतरी कर दी है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Mon, 18 Sep 2017 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 21 Sep 2017 12:38 PM (IST)
महंगी हुईं टाटा हेक्सा और सफारी स्टॉर्म, प्राइज लिस्ट में देखें कितने बढ़ गए दाम
महंगी हुईं टाटा हेक्सा और सफारी स्टॉर्म, प्राइज लिस्ट में देखें कितने बढ़ गए दाम

नई दिल्ली (जेएनएन)। 9 सितंबर को जीएसटी परिषद की बैठक में मध्यम आकार की कारों पर 2 फीसद, बड़ी कारों पर 5 फीसद और एसयूवी पर 7 फीसद सेस बढ़ाने का फैसाल किया गया था। इसके बाद वित्त मंत्रालय की ओर से अधिसूचित किए गए मध्यम श्रेणी की कारों पर सेस सहित जीएसटी दर 45 फीसद, बड़ी कारों पर 48 फीसद और एसयूवी पर 50 फीसद हो गई है। ऐसे में कार कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। मारुति, होंडा और हुंडई के बाद अब टाटा मोटर्स ने भी अपनी कारों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है।

हेक्सा हुई 96 हजार रुपये तक महंगी:

टाटा ने अपनी हेक्सा और सफारी स्टॉर्म कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। हेक्सा की कीमतें वेरिएंट के हिसाब से लगभग 96,000 रुपये तक बढ़ाई गई हैं। इसी साल कंपनी ने जीएसटी लागू होने के बाद जुलाई महीने में अपने मॉडल्स की कीमतों में 3300 रुपये से लेकर 217,000 रुपये तक की कटौती की थी। लेकिन जीएसटी सेस बढ़ने से कंपनी ने अपनी बड़ी कारों और एसयूवी की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है।

टाटा हेक्सा वेरिएंट्स जीएसटी कीमतें सेस के बाद की कीमतें कीमतों में अंतर
XE 10.95 लाख रुपये 11.72 लाख रुपये 77,000 रुपये
XM 12.80 लाख रुपये 13.60 लाख रुपये 80,000 रुपये
XMA 13.90 लाख रुपये 14.81 लाख रुपये 91,000 रुपये
XT 15.03 लाख रुपये 15.94 लाख रुपये 91,000 रुपये
XTA 16.13 लाख रुपये 17.07 लाख रुपये 94,000 रुपये
XT 4x4 16.23 लाख रुपये 17.19 लाख रुपये 96,000 रुपये

सफारी स्टॉर्म हुई 86 हजार रुपये तक महंगी:

टाटा सफारी स्टॉर्म की कीमतें वेरिएंट के हिसाब से 86,000 रुपये तक महंगी हुई हैं। इस बदलाव के बाद सफारी की कीमतें फिर 15 लाख का आकंड़ा पार कर गईं। वहीं, टाटा की नैनो, टियागो, टिगोर, जेस्ट और बोल्ट की कीमतें प्रभावित नहीं हुई हैं। कंपनी के सूत्रों की मानें तो नेक्सन की कीमतें भी प्रभावित नहीं होंगी और इसे प्रतिस्पर्धात्मक कीमतों पर ही उतारा जाएगा। 

टाटा सफारी स्टॉर्म वेरिएंट्स जीएसटी कीमतें सेस के बाद की कीमतें कीमतों में अंतर
LX 4x2 9.75 लाख रुपये 10.42 लाख रुपये 67,000 रुपये
EX 4x2 11.56 लाख रुपये 12.35 लाख रुपये 79,000 रुपये
VX 4x2 13.02 लाख रुपये 13.74 लाख रुपये 72,000 रुपये
VX 4x4 14.47 लाख रुपये 15.33 लाख रुपये 86,000 रुपये
chat bot
आपका साथी