Suzuki Gixxer को टक्कर देती है TVS की ये Bike, पढ़ें कंपेरिजन

भारतीय बाजार में मौजूद दो दमदार बाइक Suzuki Gixxer और TVS Apache RTR 180 के बीच तुलना करके बता रहे हैं। इन दोनों बाइक्स में से कौन सी बाइक किन-किन मामलों में बेहतर है। (फोटो साभार Suzuki Motorcycle India)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 12:10 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 12:10 PM (IST)
Suzuki Gixxer को टक्कर देती है TVS की ये Bike, पढ़ें कंपेरिजन
Suzuki Gixxer (फोटो साभार: Suzuki Motorcycle India)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध दो दमदार बाइक TVS Apache RTR 180 और Suzuki Gixxer के बारे में बता रहे हैं। यहां हम आपको इन दोनों बाइक्स के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं कि कौन सी बाइक किन-किन मामलों मे बेहतर है। यहां इन दोनों बाइक्स के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर डाइमेंशन आदि के बारे में जानिए।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में TVS Apache RTR 180 में 177.4cc का इंजन है जो कि 8500 Rpm पर 16.79 PS की पावर और 7000 Rpm पर 15.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के मामले में इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। वहीं पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Suzuki Gixxer में 155cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है जो कि 8000 Rpm पर 13.4 Bhp की पावर और 6000 Rpm पर 13.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के मामले में इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

सस्पेंशन: सस्पेंशन के मामले में Apache RTR 180 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क्स सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग एड के साथ मोनोट्यूब इंवर्टेड गैस-फिल्ड शॉक्स सस्पेंशन है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो Suzuki Gixxer के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Apache RTR 180 के फ्रंट में 270mm पेटल डिस्क ब्रेक और रियर में 200mm डिस्क ब्रेक है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Suzuki Gixxer के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन के मामले में Apache RTR 180 की ऊंचाई 1105 mm, लंबाई 2085 mm, चौड़ाई 730 mm, व्हीलबेस 1300 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, ऊंचाई 790 mm, कर्ब वेट 141 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है। वहीं डाइमेंशन के मामले में Suzuki Gixxer की लंबाई 2020 mm, चौड़ाई 800 mm, ऊंचाई 1035 mm, व्हीलबेस 1335 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm, कर्ब वेट 141 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है।

कीमत: कीमत के मामले में TVS Apache RTR 180 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,05,000 रुपये है। वहीं कीमत की बात करें तो Suzuki Gixxer की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,13,941 रुपये है। 

chat bot
आपका साथी