कोरोना महामारी की इस जंग में आपकी कार बन सकती है खतरा, बाहर जानें से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल

जब भी हम किराने का सामान खरीदने के लिए बाहर निकलते हैं तो हमें कार की जरूरत सबसे पहले होती है ऐसे में वहां से लिया गया सामान कार में ही रखकर लाया जाता है। जिसके चलते इस वायरस के चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है।

By BhavanaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:27 PM (IST)
कोरोना महामारी की इस जंग में आपकी कार बन सकती है खतरा, बाहर जानें से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल
कार के स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर को नियमित रूप से साफ करें।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tips to Protect your Car From CoronaVirus: भारत में कोरोना महामारी एक बार फिर अपने पैर फैला चुकी है, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और लाॅकडाउन की लाख कोशिश के बावजूद रोज हजारों लोगों की इससे मौत हो रही है। इस महामारी से बचने का एक ही तरीका है, कि ऐसे लोगों के संपर्क में आने से बचा जाए जिन्हें कोरोना के लक्ष्ण हैं। अब हम खूद को तो पूरी तरह से सेफ रखे हुए हैं, लेकिन अपनी कार को इस बीच पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहे हैं।

जब भी हम किराने का सामान खरीदने के लिए बाहर निकलते हैं, तो हमें कार की जरूरत सबसे पहले होती है, ऐसे में वहां से लिया गया सामान कार में ही रखकर लाया जाता है। जिसके चलते आपको इस वायरस के चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है। फिलहाल हम आपको कुछ ऐेसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान रखकर आप अपने साथ अपनी कार को भी सुरक्षित रख सकते हैं। कोरोनावायरस महामारी के इस समय में अपनी कार को वायरस से बचाने के लिए साफ करना बेहद महत्वपूर्ण है। आप अपनी कार को हर रोज या जब भी बाहर जाएं धो सकते हैं, हालाँकि कार के कुछ हिस्से ऐसे होते हैं जिन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है। जैसे कि स्टीयरिंग व्हील और गियर।  कार के स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर को नियमित रूप से साफ करें। सुनिश्चित करें कि आप सेंटर हब सहित पूरे स्टीयरिंग व्हील को समय-समय पर साफ करें। इसके साथ ही गियर लीवर को अच्छी तरह से पोंछें और सेनेटाइज करते रहें।       जब भी आपकी कार कहीं खड़ी होती है, तो इसके दरवाजों पर कोई भी व्यक्ति बाहर से हाथ लगा देता है, हर बार जब आप कार के अंदर और बाहर कदम रखें तो दरवाजे के हैंडल को अंदर और बाहर दोनों तरफ से सेनेटाइज करें। इसके अलावा कोशिश करें कि अपनी कार को भीड़ भाड़ वाली जगह पर पार्क ना करें। 

chat bot
आपका साथी