Renault से Tata तक, इन 4 SUV पर मिल रही है 2 लाख रुपये तक की छूट

Renault Hyundai Jeep और Tata जैसी कंपनियां अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 08:18 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 09:36 AM (IST)
Renault से Tata तक, इन 4 SUV पर मिल रही है 2 लाख रुपये तक की छूट
Renault से Tata तक, इन 4 SUV पर मिल रही है 2 लाख रुपये तक की छूट

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Renault, Hyundai, Jeep और Tata जैसी कंपनियां अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। दरअसल मौजूदा समय में कार की स्टॉक का क्लियर करने और कम सेल्स को देखते हुए कंपनियां ग्राहकों को आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स दे रही हैं। ऐसे में आज हम आपको इन कारों के वेरिएंट्स पर दिए जा रहे डिस्काउंट के बारे में बताएंगे। डालते हैं एक नजर,

Renault Captur

Renault Captur पर ग्राहकों को कुल 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके बेस RxE वेरिएंट पर कुल 1.2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, मिड-लेवल RxL वेरिएंट पर ग्राहकों को कुल 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप Renault Captur के टॉप-एंड RxT मॉडल को खरीदते हैं तो आपको 1.7 लाख रुपये की बचत होगी।

Hyundai Tucson

Hyundai Tucson भारतीय बाजार में दक्षिण कोरियन ब्रैंड की सबसे प्रीमियम कार है। Hyundai Tucson का मुकाबला भारतीय बाजार में Jeep Compass से है। Hyundai अपनी Hyundai Tucson पर कुल 1.3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट वेरिएंट पर निर्भर करती है। यह कॉम्पैक्ट SUV भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध है।

Jeep Compass

Compass 1.4 लिमिटेड 4X2 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर ग्राहकों को 60,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Compass 1.4 लिमिटेड (ऑप्शन्ल) पर 95,000 का डिस्काउंट मिल रहा है। Compass 1.4 लिमिटेड (ऑप्शन्ल) ब्लैक पैक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 1.1 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Compass 2.0 लॉगिड्यूड 4X2 पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Compass 2.0 लॉगिड्यूड 4X2 (ऑप्शन्ल) पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Compass 2.0 लिमिटेड 4×2 पर 60,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Compass 2.0 लिमिटेड 4×2 (ऑप्शन्ल) पर 95,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Compass 2.0 लिमिटेड 4×2 (ऑप्शन्ल) ब्लैक पैक पर 1.1 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Compass 2.0 लिमिटेड 4×4 पर 1 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Compass 2.0 लिमिटेड 4×4 (ऑप्शन्ल) पर 1.05 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Compass 2.0 लिमिटेड 4×4 (ऑप्शन्ल) ब्लैक पैक पर 1.2 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Tata Hexa

Tata अपनी Hexa पर कुल 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। Tata Hexa अपने सेगमेंट में सबसे महंगी कारों में से एक है। 7-सीटर वाली Tata Hexa का मुकाहला Mahindra XUV 500 जैसी कारों से है।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल    

chat bot
आपका साथी