Rs 7 लाख से भी सस्ती है Renault City K-ZE, सिंगल चार्ज पर देती है 240 Km का माइलेज

Renault Kwid भारत में एक लोकप्रिय कार है जिसका इलेक्ट्रिक वर्जन Renault City K-ZE चीन में लॉन्च हो गया है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 05:25 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 05:25 PM (IST)
Rs 7 लाख से भी सस्ती है Renault City K-ZE, सिंगल चार्ज पर देती है 240 Km का माइलेज
Rs 7 लाख से भी सस्ती है Renault City K-ZE, सिंगल चार्ज पर देती है 240 Km का माइलेज

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Renault Kwid भारत में एक लोकप्रिय कार है, जिसके इलेक्ट्रिक वर्जन कंपनी ने चीन मंं लॉन्च कर दिया है। Renault Kwid के इलेक्ट्रिक वर्जन को चीन में कंपनी ने Renault City K-ZE का नाम दिया है। इस कार की चीन में कीमत 61,800 युवान है। भारतीय करेंसी के मुताबिक इसकी कीमत करीब 6.69 लाख रुपए है। Renault ने पिछले साल हुए पैरिस मोटर शो में City K-ZE का कॉन्सेप्ट मॉडल पहली बार पेश किया था। City K-ZE, Renault-Nissan के CMF-A प्लेटफॉर्म पर काम करती है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भारतीय बाजार में बेची जाने वाली Renault Kwid और Datsun Redigo में भी किया गया है। हालांकि, भारतीय स्पेसिफिकेशन वाली इन कारों में मोडिफाइड प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। यह मॉडिफिकेशन अलग-अलग देशों में बाजार की जरुरतों और पावरट्रेन को देखते हुए किया गया है।

Renault City K-ZE- फीचर्स

Renault City K-ZE में 26.8kWh की लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है। इसका मोटर 44PS की मैक्सिमम पावर और 125Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Renault City K-ZE- रेंज

Renault City K-ZE फुल सिंगल चार्ज 240 किलोमीटर का रेंज देती है। यानी इसे एक बार फुल चार्ज करने पर आप 240 किलोमीटर तक बिना रुके सफर कर सकते हैं।

Renault City K-ZE- टॉप स्पीड

इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रतिघंटा की है।

Renault City K-ZE- चार्जिंग

Renault City K-ZE में दी गई बैटरी AC और DC दोनों को सपोर्ट करती है। इसकी 6.6kWh AC बैटरी महज 4 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। वहीं, DC चार्जर की मदद से सिर्फ 30 मिनट में इसकी बैटरी 30 फीसद से 80 फीसद तक चार्ज हो सकती है।

शुरुआती दौर में Renault City K-ZE की बिक्री केवल चीन में होगी। हालांकि, यह कार भारत में कब लॉन्च होगी इसकी अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाली Renault Kwid के फेसलिफ्ट मॉडल में भी ऐसा लुक देखने को मिले।  

chat bot
आपका साथी