Porsche Macan facelift भारत में फरवरी 2019 में होगी लॉन्च, 6.7 सेकेंड्स में पकड़ेगी 100 किलोमीटर की स्पीड

नई Porsche Macan facelift को 2018 पेरिस मोटर शो में ग्लोबली पेश किया गया था। यह कार अब भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 08:38 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 05:00 PM (IST)
Porsche Macan facelift भारत में फरवरी 2019 में होगी लॉन्च, 6.7 सेकेंड्स में पकड़ेगी 100 किलोमीटर की स्पीड
Porsche Macan facelift भारत में फरवरी 2019 में होगी लॉन्च, 6.7 सेकेंड्स में पकड़ेगी 100 किलोमीटर की स्पीड

नई दिल्ली(ऑटो डेस्क)। नई Porsche Macan facelift को 2018 पेरिस मोटर शो में ग्लोबली पेश किया गया था। यह कार अब भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी के मुताबिक यह SUV अगले साल यानी फरवरी 2019 में भारत में लॉन्च होगी। SUV में कई नए फीचर्स शआमिल किए गए हैं। इसके अलावा इसके इंजन और तकनीक को अपग्रेड किया गया है।

नई Macan facelift के एक्सटीरियर की बात करें तो इसके रियर में Panamera-esque थ्री-डायमेंशनल LED लाइट पैनल दिया गया है। वहीं, फ्रंट में बंपक को अपडेट किया गया है। वहीं, नई LED हेडलाइट्स दी गई हैं, जिनमें पोर्शे डायनेमिक लाइट सिस्टम प्लस (PDLS Plus) का अतिरिक्त विकल्प मिलेगा।

SUV मांबा ग्रीन मैटेलिक, डोलोमाइट सिल्वर मैटेलिक, मियानी ब्लू और क्रेयान जैसे चार कलर वेरिएंट में आएगी। इसकी व्हील साइज का स्टेंडर्ड रेंज 18 इंच से 21 इंच(वैकल्पिक) होगा।

Porsche Macan facelift के इंटीरियर की बात करें तो इसमें नई पोर्शे कम्युनिकेशन मैनेजमेंट (PCM) सिस्टम दिया गया है। इसके साथ इसमें 10.9-इंच, फुल-एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। ग्राहकों को इसमें जीटी स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील का ऑप्शन मिलेगा।

नई Porsche Macan facelift में पावर के लिए 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 252hp का मैक्सिमम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा यह SUV 7-स्पीड पीडीके ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से लैस होगी। इसके अलावा इसमें 4-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। यह SUV 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड महज 6.7 सेंकेंड्स में पक़ॉ लेगी। इसकी मैक्सिमम स्पीड 225 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Porsche Macan का मुकाबला Jaguar F-Pace और Mercedes-Benz GLC से होगा। Porsche Macan facelift भारत में दो वेरिएंट में पेश की जाएगी। इनमें, 252h, Macan petrol और 440hp, Macan Turbo शामिल है। इनकी भारत में एक्स-शो रूम कीमत 80.38 लाख रुपये से लेकर 1.52 करोड़ रुपये के बीच होगी।

यह भी पढ़ें:

बाहुबली के डायरेक्टर का Maruti Suzuki Omni से लेकर BMW 7 Series तक का सफर

पुतिन की Cortege Aurus दुश्मनों के लिए टैंक और दोस्तों के लिए 5 स्टार होटल है

अमिताभ बच्चन के गैरेज में रखी इन 7 कारों की कीमत सुन कर हैरान रह जाएंगे आप

TVS Jupiter Grande Vs Honda Activa 5G: कीमत और फीचर्स में कौन है बेहतर

गाड़ी की नंबर प्लेट में नहीं किया ये बदलाव तो 500 रुपये का जुर्माया या 3 महीने की होगी जेल

chat bot
आपका साथी