मई का महीना रहा ऑटो सेक्टर के नाम, जानिये कौन सा सेगमेंट चमका ?

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने इस साल मई में अच्छी ग्रोथ की है। सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल-मई 2018 में भारत में कुल 53 लाख 78 हजार 591 वाहनों का निर्माण किया गया, जिनमें कमर्शियल व्हीकल, पैसेंजर व्हीकल, थ्री-व्हीलर, टू-व्हीलर और क्वाड्रासाइकिल शामिल है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Tue, 12 Jun 2018 04:10 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 07:09 AM (IST)
मई का महीना रहा ऑटो सेक्टर के नाम, जानिये कौन सा सेगमेंट चमका ?
मई का महीना रहा ऑटो सेक्टर के नाम, जानिये कौन सा सेगमेंट चमका ?

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने इस साल मई में अच्छी ग्रोथ की है। सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल-मई 2018 में भारत में कुल 53 लाख 78 हजार 591 वाहनों का निर्माण किया गया, जिनमें कमर्शियल व्हीकल, पैसेंजर व्हीकल, थ्री-व्हीलर, टू-व्हीलर और क्वाड्रासाइकिल शामिल है। यह पिछले साल मई के 46 लाख 70 हजार 687 से 15.16 फीसदी ज्यादा है।

इस साल अप्रैल-मई में पैसेंजर वाहनों की सेल में पिछले साल के मुकाबले 13.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पैसेंजर वाहन सेगमेंट में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 11.77 प्रतिशत, यूटिलिटी वाहनों की सेल में 14.71 प्रतिशत और वेन की सेल में 24.11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

ओवरऑल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में इस साल अप्रैल-मई में पिछले साल के मुकाबले 57.44 फीसदी का इजाफा हुआ है। मीडियम और हैवी कमर्शियल वाहनों की सेल 114.79 प्रतिशत और लाइट कमर्शियल वाहनों की सेल में 34.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। पिछले साल इस सेगमेंट में कम सेल की वजह एमिशन नॉर्म्स में बदलाव होना भी रहा था।

रिपोर्ट के मुताबिक, थ्री-व्हीलर सेगमेंट की सेल में अप्रैल-मई में 53 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। थ्री-व्हीलर सेगमेंट में पैसेंजर कैरियर्स की सेल में 64.32 प्रतिशत और गुड्स कैरियर्स की सेल 19.34 प्रतिशत बढ़ी है। टू-व्हीलर सेगमेंट की सेल में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस सेगमेंट में स्कूटर की सेल 5.76 प्रतिशत, मोटरसाइकिल की सेल 17.24 और मोपेड की सेल 9.82 प्रतिशत बढ़ी है।

दूसरी तरफ, इस दौरान एक्सपोर्ट में 24.03 प्रतिशत की ग्रोथ हुई। अप्रैल मई में कमर्शियल व्हीकल का एक्सपोर्ट 33 प्रतिशत, थ्री-व्हीलर का एक्सपोर्ट 73.12 और टू-व्हीलर का एक्सपोर्ट 25.18 प्रतिशत बढ़ा है जबकि पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट में 6.45 प्रतिशत की गिरावट आई है।

chat bot
आपका साथी