अब महज 15 मिनट में चार्ज कर सकते हैं अपना इलेक्ट्रिक वाहन, Exponent Energy का दावा

ब्रांड द्वारा पेश किए जानें वाले उत्पादों की पहली पंक्ति एक बैटरी पैक और चार्जिंग स्टेशन है जिसे क्रमशः ई-पैक और ई-पंप कहा जाता है। इन प्रोडक्ट के साथ एक्सपोनेंट एनर्जी वाणिज्यिक वाहनों के लिए केवल 15 मिनट के भीतर 0 से 100% रैपिड चार्ज का दावा कर रही है।

By BhavanaEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 08:21 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 07:25 AM (IST)
अब महज 15 मिनट में चार्ज कर सकते हैं अपना इलेक्ट्रिक वाहन, Exponent Energy का दावा
कंपनी के अनुसार 15 मिनट में किसी भी ईवी को चार्ज किया जा सकता है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Exponent Energy: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल करने वाली कंपनी एथर एनर्जी के पूर्व चीफ प्रोडक्ट अधिकारी अरुण विनायक ने हाल ही में अपना नया स्टार्ट अप लॉन्च किया है, जिसे Exponent Energy के नाम से जाना जाता है। एथर एनर्जी में उनके सहयोगी रह चुके संजय बयालाल उनके साथ सह-संस्थापक के रूप में जुड़े हैं। इस एक्सपोनेंट का उद्देश्य फ्लेक्सिबल एनर्जी स्टैक बनाकर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ऊर्जा को सरल बनाना है। सरल शब्दों में, बताए तो यह एक ऐसी तकनीक है जो कंपनी के अनुसार ग्रिड और वाहन के बीच ऊर्जा और सूचना के प्रवाह को सक्षम बनाती है।

जानकारी के मुताबिक ब्रांड द्वारा पेश किए जानें वाले उत्पादों की पहली पंक्ति एक बैटरी पैक और चार्जिंग स्टेशन है जिसे क्रमशः ई-पैक और ई-पंप कहा जाता है। इन प्रोडक्ट के साथ एक्सपोनेंट एनर्जी कितनी भी संख्या के पहियों वाले वाणिज्यिक वाहनों के लिए केवल 15 मिनट के भीतर 0 से 100% रैपिड चार्ज का दावा कर रही है। इसका प्रयोग किफायती लिथियम-आयन कोशिकाओं के उपयोग के साथ किया जा सकता है, और ब्रांड इन पर 3,000 साइकल लाइफ वारंटी का भी दावा कर रही है।  

एक्सपोनेंट एनर्जी के सह-संस्थापक अरुण विनायक ने इस पर बोलते हुए कहा कि "ईवी को 0 से 1 शिफ्ट करना आसान हैं, हालांकि, 1 से 100 का पैमाना आज ईवीएस के लिए कितना जटिल बना हुआ है। इसमें चार्जर और बैटरी के बीच भयानक चार्ज समय और बैटरी लाइफ एक बड़ी समस्या है। वह आगे कहते हैं कि भारतीय ईवी स्पेस में भारी संभावनाएं हैं लेकिन वहां पहुंचने के लिए, हमें महत्वपूर्ण तकनीकी समस्याओं को हल करके ईवी के लिए ऊर्जा को सरल बनाने की जरूरत है।"

एक्सपोनेंट एनर्जी के सह-संस्थापक संजय बयालाल ने कहा कि "भारत में, वर्तमान में वाणिज्यिक वाहन देश में बेचे जाने वाले कुल वाहनों का लगभग 10% की हिस्सेदारी रखते हैं, फिर भी 70% ऑन-रोड ऊर्जा की खपत करते हैं। इनके लिए एक भरोसेमंद रैपिड चार्जिंग नेटवर्क की जरूरत है, जो उन्हें चलते रहने देता है। इस मांग को पूरा करने के लिए एक्सपोनेंट एनर्जी सभी उद्योग के खिलाड़ियों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करने का इरादा रखती है।"

chat bot
आपका साथी