निसान इंडिया को अप्रैल महीने में मिली 39 फीसदी की ग्रोथ, रेडीगो और टेरानो को मिला अच्छा रिस्पांस

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान की भारत में अप्रैल महीने की बिक्री में 39 फीसद का इजाफा हुआ है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 02 May 2017 12:39 PM (IST) Updated:Tue, 02 May 2017 12:39 PM (IST)
निसान इंडिया को अप्रैल महीने में मिली 39 फीसदी की ग्रोथ, रेडीगो और टेरानो को मिला अच्छा रिस्पांस
निसान इंडिया को अप्रैल महीने में मिली 39 फीसदी की ग्रोथ, रेडीगो और टेरानो को मिला अच्छा रिस्पांस

नई दिल्ली (जेएनएन)। जापानी कार निर्माता कंपनी निसान की भारत में अप्रैल महीने की बिक्री में 39 फीसद का इजाफा हुआ है। कंपनी ने अप्रैल 2017 में 4,217 यूनिट्स बेची हैं, वहीं अप्रैल 2016 में 3,028 यूनिट्स बेची थीं। कंपनी की बिक्री में इजाफा डेटसन रेडी-गो और हालही में लॉन्च की गई निसान टेरानो को ग्राहकों से मिलती अच्छी प्रतिक्रिया के चलते हुआ है।

कंपनी ने क्या कहा?
निसान इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण मल्होत्रा ने कहा, "हम इस नए वित्तीय वर्ष में सकारात्मक भावना और बिक्री में मजबूत विकास के साथ शुरुआत कर रहे हैं। हालही में लॉन्च की गई टेरानो को ग्राहकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसके साथ ही ग्राहक डेटसन रेडी-गो को खास पसंद कर रहे हैं। हम ग्राहकों की मांग पर खरे उतर रहे हैं।"

साल 2021 तक उतारे जाएंगे 8 नए मॉडल्स
निसान मोटर इंडिया ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनियां निसान और डेटसन ब्रैंड ने साल 2016 में ऐलान किया था कि वह दोनों ब्रैंड से साल 2021 तक 8 नए मॉडल्स लॉन्च करेंगे। इन नए मॉडल्स में निसान X-ट्रेल हाइब्रिड भी शामिल है। कंपनी भारत में अपनी हिस्सेदारी साल 2020 तक 5 फीसद कर देगी। निसान रेनो के साथ मिलकर चेन्नई के पास अपना एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और रिसर्च एंड डेवेलपमेंट सेंटर खोलने जा रहा है। भारत में निसान के पोर्टफोलियो में सिर्फ दो ब्रैंड निसान और डेटसन ही हैं। 

chat bot
आपका साथी