मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट इस महीने होगी लॉन्च, होंडा मोबिलियो से होगा मुकाबला

मारुति सुजुकी अर्टिगा का फेसलिफ्ट वर्जन अगस्त महीने में लॉन्च किया जा सकता है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 14 Mar 2018 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 08:01 AM (IST)
मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट इस महीने होगी लॉन्च, होंडा मोबिलियो से होगा मुकाबला
मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट इस महीने होगी लॉन्च, होंडा मोबिलियो से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। मारुति की नई अर्टिगा MPV इस साल अगस्त महीने में लॉन्च की जा सकती है। भारतीय सड़कों पर मौजूदा मॉडल वर्ष 2012 में लॉन्च किया गया था और इसके बाद कंपनी ने 2015 में इसमें मिड-साइकिल अपडेट किए थे। सेकंड़ जनरेश अर्टिगा का कोडनेम YHA है, जिसे दिल्ली की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया।

नई जनरेशन मारुति सुजुकी अर्टिगा को हर्टेक्ट डिजाइन पर बनाया जाएगा जिसमें नई डिजायर और आने वाली स्विफ्ट हैचबैक को बनाया गया है। आने वाली नई अर्टिगा में कुछ डायमेंशनल बदलाव किए जाएंगे। इसके अलावा इसमें मौजूदा 7 सीटर वाला ही लेआउट दिया जाएगा। नई अर्टिगा में मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पेस होगा।

टेस्टिंग के दौरान देखी गई अर्टिगा में नए टेललैंप्स, बड़ा ओवरहैंग्स और रियर विंडशिल्ड वायपर दिया गया है। इसके अलावा नई अर्टिगा में नए फेस के साथ नया प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स दी जाएंगी। इसके साथ ही नई ग्रिल और बंपर, स्टाइल एलॉय व्हील्स, फिर से डिजाइन किया हुआ डैशबोर्ड और अच्छे सेफ्टी और कम्फर्ट फीचर्स दिए जाएंगे।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मारुटि अर्टिगा में 1.4 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन देगी। इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि मारुति 1.5 लीटर डीजल इंजन भी बना रही है जो फिएट वाले 1.3 लीटर फोर सिलेंडर ऑयल बर्नर को रिप्लेस करेगा। कंपनी इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) ऑप्शन देगी।

होंडा मोबिलियो से होगा मुकाबला:

नई जनरेशन मारुति अर्टिगा का मुकाबला होंडा मोबिलियो से होगा। मोबिलियो को MPV प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है। यह कार 5 पेट्रोल वेरिएंट और 4 डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है। 7 सीटर इस कार में प्रोजेक्टर हैडलैंप के साथ एलईडी, डीआरएल आक्रामक बंपर, राउंड फॉग लैंप लगाए गए हैं। इसके साथ ही बीआर-वी में अंडर-बॉडी क्लैडिंग, बड़ा रूफ रेल, मोबिलियो की तरह बड़े विंडो और 16-इंच का एलॉय व्हील लगाया गया है। इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन लगा है और यही इंजन मोबिलियो में भी इस्तेमाल किया जाता है। सेफ्टी के मद्देनजर इस कार में ड्यूल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी