यामाहा YZF-R15 V3.0 नए कलर वेरिएंट के साथ चेन्नई में आई नजर, पल्सर 200RS से है मुकाबला

यामाहा YZF-R15 V3.0 का मैट्टे-ब्लैक कलर वेरिएंट चेन्नई के डीलरशिप में पहुंच चुका है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 18 Apr 2018 10:24 AM (IST) Updated:Wed, 18 Apr 2018 10:34 AM (IST)
यामाहा YZF-R15 V3.0 नए कलर वेरिएंट के साथ चेन्नई में आई नजर, पल्सर 200RS से है मुकाबला
यामाहा YZF-R15 V3.0 नए कलर वेरिएंट के साथ चेन्नई में आई नजर, पल्सर 200RS से है मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। यामाहा YZF-R15 V3.0 का मैट्टे-ब्लैक कलर वेरिएंट चेन्नई के डीलरशिप में पहुंच चुका है। यह नया कलर वेरिएंट कथित तौर पर डीलर-लेवर जॉब है जो कि यामाहा के इवेंट्स में प्रदर्शन के लिए है। नए कलर के अलावा बाइक में फीचर्स के तौर पर फेयरिंग पर ग्रीन स्ट्राइप और यामाहा लोगो दिया गया है। इसके अलावा बाइक के फेयरिंग में मॉन्सटर एनर्जी स्टिकर्स, हेडलाइट काउल और फ्यूल टैंक दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइकल अगले 3-4 महीनों में लॉन्च की जाएगी। इस वक्त यामाहा YZF-R15 v3.0 दो कलर वेरिएंट्स - थंडर ग्रे और रेसिंग ब्लू में उपलब्ध है। दोनों बाइक्स की कीमत 1,25,000 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

यामाहा YZF-R15 V 3.0 में 155cc सिंगल सिलेंडर मिल के साथ लिक्विड कूलिंग VVA टेक्नोलॉजी और फ्यूल इंजेक्शन दिया गया है। यह इंजन 10,000 rpm पर 19.3PS की पावर और 8,500 rpm पर 15Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

बाइक के साइकिल पार्ट्स में टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क और रियर लिंक-टाइप मोनोशॉक दिया गया है। बाइक में 282mm फ्रंट और 220mm रियर डिस्क ब्रेक दी गईी है। यामाहा अपनी इस बाइक में एक्सेसरीज के तौर पर सीट कवर, टैंक पैड, फ्रेम स्लाइडर, स्किड प्लेट, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट उपलब्ध करा रही है। ट्रैक पर्पज के लिए बाइक में सिर्फ डेयटोना मफ्फलर और एक रियर टायर के लिए मेट्जेलर दिया गया है।

बजाज पल्सर RS 200 से मुकाबला:

यामाहा YZF-R15 V3 का कीमत के आधार पर मुकाबला पल्सर RS 200 से है। पल्सर RS 200 की कीमत 1,23,802 से लेकर 1,43,066 रुपये (एक्स शोरूम) है। इस बाइक में 199.5cc का लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टिड इंजन दिया गया है। यह इंजन 24.2bhp की पावर और 18.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। राइडर की सेफ्टी के लिहाज से इस बाइक में ABS ब्रेकिंग फीचर भी दिया गया है।

फोटो स्रोत्र: मैक्सएबाउट

chat bot
आपका साथी