टेस्ला साइबरट्रक की लॉन्चिंग कब? यहां जानें इस धांसू गाड़ी से जुड़े सारे अपडेट्स

टेस्ला साइबरट्रक का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है वहीं कुछ टाइम पहले इस ट्रक को स्पॉट भी किया जा चुका है। अभी तक ये गाड़ी प्रोडक्शन के लिए नहीं गई है उम्मीद की जा रही है कि 2023 तक इसका प्रोडक्शन स्टार्ट होगा।

By Atul YadavEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 01:07 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 07:42 AM (IST)
टेस्ला साइबरट्रक की लॉन्चिंग कब? यहां जानें इस धांसू गाड़ी से जुड़े सारे अपडेट्स
टेस्ला साइबरट्रक की लॉन्चिंग कब? यहां जानें इस धांसू गाड़ी से जुड़े सारे अपडेट्स

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला की साइबरट्रक को देखने के लिए लोग काफी सालों से इंतजार कर रहे हैं, वहीं कुछ समय पहले इस धांसू साइबरट्रक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। इससे जुड़ी लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो,टेस्ला ने अपने बहुप्रतीक्षित साइबरट्रक के उत्पादन में देरी कर दी है, जिसका लक्ष्य 2023 में इसका उत्पादन शुरू करना है।

एलन मस्क का ट्वीट

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता के सीईओ एलन मस्क ने बुधवार की चौथी तिमाही के आय कॉल के दौरान पुष्टि की है कि इस साल फ्यूचरिस्टिक पिकअप के उत्पादन और पहली डिलीवरी की उम्मीद नहीं है। मस्क ने कहा कि साइबरट्रक, सेमी, रोडस्टर आशावादी के रूप में प्रोडक्शन में लाने के लिए तैयार होंगे। उम्मीद है अगले साल 2022 में इसका प्रोडक्शन शुरू हो सकता है।

टेस्ला ने हाल ही में अपनी वेबसाइट से साइबरट्रक उत्पादन के बारे में तारीखें हटा दी हैं।

एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला की नई गाड़ी साइबरट्रक को 2022 में प्रोडक्शन के लिए जाने की उम्मीद थी। लेकिन हालिया अपडेट की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने कथित तौर पर अपनी वेबसाइट से साइबरट्रक के उत्पादन की तारीखों को हटा दिया है।

द वर्ज के अनुसार, टेस्ला की साइबरट्रक साइट पर ऑर्डर पेज ने पहले खरीदारों से कहा था कि आप 2022 में उत्पादन के रूप में अपना कॉन्फिगरेशन पूरा करने में सक्षम होंगे, लेकिन अब वेबसाइट में लिखा है कि उत्पादन निकट आने पर आप अपना कॉन्फिगरेशन पूरा करने में सक्षम होंगे।

साइबरट्रक को मूल रूप से 2019 में घोषित किया गया था। अगस्त 2021 में, साइबरट्रक का उत्पादन 2022 में स्थानांतरित कर दिया गया था क्योंकि ईवी फर्म ने अपने मॉडल वाई के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया था। मस्क ने जनवरी 2021 में टेस्ला की चौथी तिमाही की आय कॉल के दौरान कहा कि पहला साइबरट्रक 2021 में ही शिप होगा, लेकिन उन्हें 2022 में वॉल्यूम उत्पादन होने की उम्मीद थी।

chat bot
आपका साथी