Mercedes Benz जल्द लॉन्च करेगी मेबैक S650 कैब्रिओले, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

मर्सिडीज़ बेंज़ ने लॉस एंजिलिस (ला) मोटर शो के दौरान अपनी सबसे महंगी कार मेबैक एस650 कैब्रिओले पेश की।

By Bani KalraEdited By: Publish:Mon, 21 Nov 2016 02:35 PM (IST) Updated:Mon, 21 Nov 2016 02:39 PM (IST)
Mercedes Benz जल्द लॉन्च करेगी मेबैक  S650 कैब्रिओले, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: मर्सिडीज़ बेंज़ ने लॉस एंजिलिस (ला) मोटर शो के दौरान अपनी सबसे महंगी कार मेबैक एस650 कैब्रिओले पेश की। अमेरिका में इसकी कीमत 2.17 करोड़ के आसपास है। लेकिन भारत में इस कार की कीमत 4.88 करोड़ रुपये हो सकती है। कैब्रिओले कन्वर्टिबल कार होती है जिसकी छत खुल जाती है। लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला रोल्स रॉयस और बेंटले जैसी कार से होगा।

क्यों है भारत में इतनी महंगी?
मर्सिडीज़ मेबैक एस650 कैब्रिओले तीन रंगों (लाल, सफेद और नीला) में उपलब्ध होगी। मर्सिडीज़ ने सिर्फ इसी मॉडल के लिये रंगों के अलग शेड बनाये हैं। आपको बता दें अमेरिका के मुकाबले भारत में यह कार इसलिये महंगी होगी क्योंकि इसे सीधा इंपोर्ट कर बेचा जायेगा। और 125 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी के हिसाब से भारत में इसकी कीमत 4.88 करोड़ रुपये हो सकती है। बताया जा रहा है कंपनी एस650 की सिर्फ 300 गाड़ियां ही बनाएगी। 2017 में इसकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी।

ये है मर्सिडीज़ की सबसे महंगी बुलट प्रूफ कार
मर्सिडीज़ बेंज़ ने इससे पहले अपनी सबसे महंगी बुलेट प्रूफ कार एस600 लॉन्च की थी जिसकी कीमत 10.5 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई थी। यह सुपर कार 0 से 100 की स्पीड पकड़ने में महज 7.9 सेकंड का वक्त लेती है। इसकी टॉप स्पीड 190kmph है।

मेबैक एस650 कैब्रिओले के फीचर्स मर्सिडीज़ मेबैक एस 650 कैब्रिओले में 6.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी12 इंजन लगा है। यह इंजन 621bhp का पावर देता है।0 से 100 की स्पीड पकड़ने में इसे महज 4.1 सेकंड का वक्त लगता है।कार की टॉप स्पीड 250 किमी है।कार का माइलेज 8.3 किमी प्रति लीटर है।अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर लेदर सीट से बने बैग साथ दिये जाएंगे।

chat bot
आपका साथी