2.88 लाख में आने वाली देश की सबसे सस्ती कार देती है 32.99 Km का माइलेज

देश की सबसे किफायती कार Maruti Suzuki Alto 800 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार भी है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 04:19 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 04:19 PM (IST)
2.88 लाख में आने वाली देश की सबसे सस्ती कार देती है 32.99 Km का माइलेज
2.88 लाख में आने वाली देश की सबसे सस्ती कार देती है 32.99 Km का माइलेज

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कोई नई कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं और ऐसी कार खरीदना चाहते हैं जो कि कीमत में तो कम हो ही, लेकिन माइलेज के मामले में भी काफी दमदार हो तो हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद देश की सबसे ज्यादा किफायती कार Maruti Suzuki Alto 800 के बारे में बता रहे हैं। Maruti Suzuki Alto 800 माइलेज के मामले में सबसे ज्यादा किफायती कार है जो कि काफी ज्यादा शानदार फीचर्स से लैस होकर आती है। यहां हम आपको देश की इस किफायती कार मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Maruti Suzuki Alto 800 में 796cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 30.1 Kw की पावर और 3500 Rpm 60 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स के मामले में इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज

माइलेज के मामले में Maruti Suzuki Alto 800 प्रति किलो CNG में 32.99 KM का माइलेज दे सकती है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में Maruti Suzuki Alto 800 के फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में 3-लिंक रिगिड एक्सल सस्पेंशन है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Maruti Suzuki Alto 800 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Maruti Suzuki Alto 800 का व्हीलबेस 2360 mm, ऊंचाई 1475 mm, लंबाई 3445 mm, चौड़ाई 1515 mm, कुल वजन 1185 किलो और फ्यूल टैंक 35 लीटर की दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स

फीचर्स के मामले में Maruti Suzuki Alto 800 में साइड एयरबैग, पार्किंग रिवर्स सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो Maruti Suzuki Alto 800 में पावर स्टीयरिंग, एसी, फ्रंट पावर विंडो, डिजिटल क्लॉक, ड्राइविंग ड्यूल टोन इंटीरियर्स, सी पिलर लोवर ट्रिम, बी एंड सी पिलर अपर ट्रिम, सिल्वर एसेंट ऑन लोवर्स और स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर एस्सेंट जैसे फीचर्स हैं।

कीमत

कीमत के मामले में Alto 800 की शुरुआती कीमत 2 88 689 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: Jeep Compass Diesel Amt हुआ लॉन्च, ये हैं खास फीचर्स

यह भी पढ़ें: Bike से करते हैं सवारी तो ये 5 चीजें हमेशा आएंगी काम, जानें बेनिफिट्स

chat bot
आपका साथी