Maruti Suzuki की बिक्री में आई 33 फीसद की गिरावट, इस सेग्मेंट में बड़ी डिमांड

Maruti Suzuki ने रविवार को अगस्त 2019 की सेल्स रिपॉर्ट जारी की जिसमें पिछले साल के मुकाबले कुल व्हीकल बिक्री में 32.7 फीसद की गिरावट आई।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 04:29 PM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 04:29 PM (IST)
Maruti Suzuki की बिक्री में आई 33 फीसद की गिरावट, इस सेग्मेंट में बड़ी डिमांड
Maruti Suzuki की बिक्री में आई 33 फीसद की गिरावट, इस सेग्मेंट में बड़ी डिमांड

नई दिल्ली, आईएएनएस। देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने रविवार को अगस्त 2019 में साल-दर-साल (YoY) के आधार पर अपनी कुल व्हीकल बिक्री में 32.7 फीसद की गिरावट दर्ज की। यहां हम जानेंगे कि किस सेग्मेंट में कितनी गिरावट आई है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने रविवार को अगस्त 2019 में साल-दर-साल (YoY) के आधार पर अपनी कुल व्हीकल बिक्री में 32.7 फीसद की गिरावट दर्ज की। मारुति सुजुकी ने कहा कि कंपनी ने पिछले महीने में निर्यात समेत कुल 1,06,413 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि अगस्त 2018 में 1,58,189 व्हीकल्स की बिक्री हुई थी,

कुल बिक्री से अलग हटकर, घरेलू बिक्री लगभग 36 फीसद घटकर 94,728 यूनिट्स रही। पिछले साल महीने डॉमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल की 93,173 यूनिट्स की बिक्री हुई जो कि पिछले साल इसी अवधि में बिकी 1,45,895 यूनिट्स से 36.1 फीसद कम थी। पिछले महीने मारुति सुजुकी का निर्यात 9,352 यूनिट्स रहा, अगस्त 2018 में निर्यात की गई 10,489 यूनिट्स की तुलना में 10.8 फीसद कम था।

अगस्त में मारुति सुजुकी की बिक्री रिकॉर्ड में सकारात्मक बदलाव यूटिलिटी व्हीकल्स के सेग्मेंट में देखा गया। जिसमें जिप्सी, अर्टिगा, एक्सएल 6, विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस जैसे मॉडल शामिल हैं। स्टेटमेंट में कहा गया कि यूटिलिटी व्हीकल की कुल बिक्री अगस्त 2019 में 3.1 फीसद बढ़कर 18,522 यूनिट्स हुई।

पिछले कुछ महीनों में देश के सभी प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माताओं ने पैसेंजर, कमर्शियल, टू-व्हीलर्स, थ्री-व्हीलर्स जैसे सेग्मेंट में घरेलू बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की है। बिक्री में गिरावट लिक्विडिटी क्राइसेस, उच्च जीएसटी दर और BS-IV से BS-VI नॉर्म्स में बदलाव की वजह से हो रही है। देश में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा किफायती और कम मेंटेनेंस वाली कारों के लिए जानी जाती है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ नेताओं की नहीं बल्कि इन एक्टर और क्रिकेटर की भी फेवरेट है Toyota Fortuner, जानें क्या है वजह

यह भी पढ़ें: देश में बिकने वाली ये SUV हर रास्ते और हर मौसम के लिए हैं बेस्ट

chat bot
आपका साथी