महिंद्रा मराजो को मिला यह नया फीचर, बन गई iOS कनेक्टिविटी वाली कंपनी की पहली कार

महिंद्रा कार्स में अभी तक एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी फीचर दिया जा रहा था क्योंकि कंपनी ने गूगल से इसके लिए टाई-अप किया हुआ है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 11:24 AM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 11:24 AM (IST)
महिंद्रा मराजो को मिला यह नया फीचर, बन गई iOS कनेक्टिविटी वाली कंपनी की पहली कार
महिंद्रा मराजो को मिला यह नया फीचर, बन गई iOS कनेक्टिविटी वाली कंपनी की पहली कार

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। महिंद्रा मराजो MPV कंपनी का पहला ऐसा वाहन बन गया है जिसमें एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी फीचर शामिल किया गया है। अब जो एप्पल यूजर्स मिहंद्रा मराजो को खरीदेंगे उन्हें बड़ी राहत मिल जाएगी। महिंद्रा कार्स में अभी तक एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी फीचर दिया जा रहा था क्योंकि कंपनी ने गूगल से इसके लिए टाई-अप किया हुआ है। फिर भी, महिंद्रा के पास अब एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी फीचर का लाइसेंस मिल गया है और मराजो पहला ऐसा वाहन है जिसमें यह फीचर शामिल किया गया है। यह अपडेट निश्चित रूप से iOS डिवाइस मालिकों के लिए राहत के रूप में आता है जिनके पास अभी तक यह विकल्प नहीं था। मराजो MPV को जब लॉन्च किया गया था उस समय इसमें सिर्फ एंड्रॉइड ऑटो दिया गया था। 4500 मराजो जिन्हें पहले से ही ग्राहकों को डिलीवर कर दिया है, उन्हें भी अपडेट किया जाएगा।

अपडेट को लेकर बोलते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा के चीफ सेल्स एंड मार्केटिंग - ऑटोमोटिव डिवीजन, वीजय नाकरा ने कहा, "एप्पल कारप्ले की पेशकश के साथ, मराजो उन ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक हो जाती है जो इससे जुड़े रहना चाहते हैं। एप्पल कारप्ले बोल्स्टर को शामिल करने से मराजो की कनेक्विटी सुविधाओं को पहले से और मजबूत किया गया है। इसमें पहले से एंड्रॉइड ऑटो, GPS-एनेबल नेविगेशन, महिंद्रा की ब्लूसेंस एप और इमर्जेंसी कॉल फंक्शन दिया गया है।"

एप्पल कारप्ले के चलते iOS फोन के कई फीचर्स का एक्सेस मिल सकेगा। इनमें फोन कॉल्स, म्यूजिक और सिरी सर्च शामिल हैं। यूजर्स जैसे ही अपने आईफोन को कार के सिस्टम से कनेक्ट करेंगे तो ऑटोमैटिकली ही उपयोगी जानकारी जैसे फोन कॉन्टैक्ट्स और कॉल लोग्स को सरल उपयोगकर्ता इंटरफेस में संयोजित करता है जो कि इन्फोटेनमेंट सिस्टम पर दिखाई देता है। यह सिस्टम महिंद्रा मराजो की मजूबत सुविधाओं के साथ मिलकर काम करती है जिसमें मौजूदा फीचर्स स्टीयरिंग कंट्रोल, वॉयल एक्टिवेशन और बहुत कुछ शामिल हैं। मराजो में यह आसान फीचर आने के साथ महिंद्रा अपनी अपकमिंग और मौजूदा कारों में भी यह फीचर जल्द दिए जाने की उम्मीद है। 

chat bot
आपका साथी