KSL Cleantech लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर समेत नए EVs

कोलकाता आधारित KSL Cleantech लिमिटेड भारत में अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस बढ़ाने पर काम कर रही है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 23 Jul 2019 10:08 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 10:08 AM (IST)
KSL Cleantech लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर समेत नए EVs
KSL Cleantech लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर समेत नए EVs

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कोलकाता आधारित KSL Cleantech लिमिटेड भारत में अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस बढ़ाने पर काम कर रही है। KSL Cleantech को इससे पहले किर्ति सोलर लिमिटेड नाम से जाना जाता था और यह इलेक्ट्रिक टू और थ्री व्हीलर के अलावा छोटे कमर्शियल और पैसेंजर वाहनों पर फोकस कर रही है। कंपनी ने अगले तीन साल के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है जिसमें यह इलेक्ट्रिक टू और थ्री व्हीलर्स को विकसित करेगी और अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का विस्तार करेगी। भारत में इन मॉडल्स का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और अगले 12 महीनों में इलेक्ट्रिक वाहनों के 10 नए वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे।

KSL Cleantech Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर थीरज भागचंदा ने कहा, "लैंड ट्रांसपोर्ट का पूरा बजट निकट भविष्य में इलेक्ट्रिकफिकेशन में बदल जाएगा। सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए तेजी से EVs में आना चाहती है और इससे हमें परफॉर्मेंस की तलाश करने वाले बाजार को संबोधित करने और EV को बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिल सकता है। हमने बड़े पैमाने पर EV स्पेस में प्रवेश करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। हम भारत में विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के अवसरों पर विचार और मूल्यांकन कर रहे हैं।"

मौजूदा समय में KSL Cleantech तरह तरह के मिनी पैसेंजर वाहनों को डेवेलप करने पर लगी हुई है और साथ ही EV स्पेस के लिए ग्लोबल टेक्नोलॉजी पार्टनर के साथ बातचीत भी कर रही है। वित्त वर्ष 2019 में कुल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 7.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की हुई है। इसमें अकेले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ने 1.26 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है। वहीं, थ्री-व्हीलर्स ने 6.3 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री साल-दर-साल के हिसाब से वित्त वर्ष 2019 में 130% बढ़ी है।

यह भी पढ़ें:

अब नहीं बनेंगे फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, मोदी सरकार लाई नई व्यवस्था

मोदी सरकार का फैसला, प्राइवेट नहीं, कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलेगी सब्सिडी

chat bot
आपका साथी