अगस्त महीने में तीन दिन में लॉन्च हुई ये चार गाड़ियां, जानें क्या है कीमत

अगस्त की शुरुआत में पहले हफ्ते के तीन दिन के भीतर चार गाड़ियां लॉन्च हो गई हैं

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 03 Aug 2017 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 03 Aug 2017 06:13 PM (IST)
अगस्त महीने में तीन दिन में लॉन्च हुई ये चार गाड़ियां, जानें क्या है कीमत
अगस्त महीने में तीन दिन में लॉन्च हुई ये चार गाड़ियां, जानें क्या है कीमत

नई दिल्ली (जेएनएन)। त्योहारी सीजन के शुरु होते ही कार कंपनियों ने अपनी कमर कस ली है। अगस्त और सितंबर महीने में करीब 7 से ज्यादा कारें लॉन्च होने को तैयार हैं। अगस्त की शुरुआत में पहले हफ्ते के तीन दिन के भीतर चार गाड़ियां लॉन्च हो गई हैं। इसमें सबसे महंगी कार फरारी की है और सबसे कम दाम की मारुति की है। आरबीआई ने भी रेपो रेट में कटौती की है जिसकी वजह से अब ऑटो सेक्टर को उम्मीद है कि उनकी बिक्री में बूस्ट आएगा।

जानें इन तीन कारों के बारे में जो अगस्त महीने के पहले हफ्ते लॉन्च हुई हैं...

1. फरारी जीटीसी4लुसो
कीमत - 5.2 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम)

जीटीसी4लूसो का डिजायन एफएफ सुपरकार से मिलता-जुलता है, हालांकि पावर के मोर्चे पर यह एफएफ से काफी आगे है। इस में 6.3 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 689PS की पावर और 697 Nm का टॉर्क देता है। एफएफ की तुलना में इस में 29PS की पावर और 14Nm का ज्यादा टॉर्क मिलता है। ऑल-व्हील ड्राइव वाला इस कार का इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। जीटीसी4लूसो की टॉप स्पीड 335 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 3.4 सेकंड का समय लगता है, इस मामले में यह एफएफ से 0.4 सेकंड तेज है।

2. फरारी जीटीसी4लुसो टी
कीमत - 4.2 करोड़ रूपए (एक्स शोरूम)

फरारी कारों की रेंज में यह एफएफ की जगह लेगी। जीटीसी4लूसो टी में 3.9 लीटर का वी8 इंजन लगा है, जो 610PS की पावर और 760Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा है। 100 की रफ्तार पाने में इसे 3.5 सेकंड का समय लगता है।

3. बीएमडब्ल्यू 320डी एडिशन स्पोर्ट
कीमत - 38.6 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

3-सीरीज रेंज में इसे 320डी प्रेस्टिज वेरिएंट और स्पोर्ट लाइन वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है। 320डी एडिशन स्पोर्ट में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगा है, जो 190PS की पावर और 400Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है, 100 की रफ्तार पाने में इसे 7.2 सेकंड का समय लगता है। कार का माइलेज 22.69 किमी प्रति लीटर है।

4. मारूति इग्निस अल्फा ऑटोमैटिक
कीमत - पेट्रोल: 7.01 लाख रूपए, डीजल: 8.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

मारूति सुजुकी ने इग्निस के टॉप वेरिएंट अल्फा को ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) से लैस कर दिया है। इससे पहले इग्निस के डेल्टा और जेटा वेरिएंट में ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता था। इग्निस के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का वीवीटी इंजन और डीजल वेरिएंट में 1.3 लीटर डीडीआईएस इंजन लगा है। इग्निस रेंज में अब केवल सिग्मा (बेस) ही एकमात्र वेरिएंट है जो केवल मैनुअल गियरबॉक्स में आता है, बाकी सभी वेरिएंट में मैनुअल और एएमटी का विकल्प मिलता है। 

chat bot
आपका साथी