kia rio के बारे में जानिये 5 बड़ी बातें, जल्द होने जा रही है लॉन्च

भारतीय कार बाजार में Kia मोटर्स अब जल्द ही दस्तक देने वाली है। कंपनी अपने SP Concept SUV का प्रॉडक्शन मॉडल 2019 में लाने की योजना बना रही है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 01:13 PM (IST) Updated:Sun, 26 Aug 2018 07:38 AM (IST)
kia rio के बारे में जानिये 5 बड़ी बातें, जल्द होने जा रही है लॉन्च
kia rio के बारे में जानिये 5 बड़ी बातें, जल्द होने जा रही है लॉन्च

नई दिल्ली। (ऑटो डेस्क)। भारतीय कार बाजार में Kia मोटर्स अब जल्द ही दस्तक देने वाली है। कंपनी अपने SP Concept SUV का प्रॉडक्शन मॉडल 2019 में लाने की योजना बना रही है। Kia पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि इस एसयूवी समेत कंपनी कुल चार नई कारें लॉन्च करेगी। लेकिन इस रिपोर्ट में हम केवल बात करेंगे कंपनी की Rio सेडान के बारे में। क्योकिं ऐसा माना जा रहा है कि Kia का सबसे पहले लॉन्च होने वाला मॉडल यही होगा, तो चलिये जानते हैं इससे जुड़ी 5 बड़ी बातें

Kia Rio से जुड़ी 5 बड़ी बातें...

1. Kia Rio के लिए Hyundai-Kia GB प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह वही प्लेटफार्म है जिस पर हुंडई की वरना बनी है। लेकिन वरना का व्हीलबेस Rio के मुकाबले करीब 20mm ज्यादा लंबा है। यानी जो कार भारत आएगी उसमे इसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल होगा।

2. Kia Rio में हुंडई वरना वाला ही इंजन मिल सकता है, आपको बता दें कि Rio के इंटरनेशनल मॉडल में 1.6 लीटर, 1.0 लीटर, 1.25 लीटर, 1.4 लीटर इंजन ऑप्शन मिलते हैं। भारत में आने वाली Rio में 1.4 लीटर पेट्रोल, 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.6 लीटर डीजल इंजन के मिलने की संभावना है। ये सभी इंजन बीएस-6 के साथ आयेंगे।

3. Kia SP Concept का प्रॉडक्शन मॉडल बन सकता है Kia Rio, इसमें कई बड़े बदलाव भी होंगे Kia भारत में जो चार मॉडल्स लाने वाली है उनमें से एक Kia रियो भी हो सकती है।

4. Rio सेडान में कई फीचर्स हुंडई की वरना जैसे होंगे, और इसकी कीमत भी वरना के आस-पास रहने की उम्मीद है ज्जताई जा रही है। फ़िलहाल वरना की कीमत 7.90-12.86 लाख रुपये एक्स शो रूम है। ऐसे में Rio की कीमत भी इसी के आस-पास रहेगी।

5. भारत में आने के बाद Rio सेडान का असली मुकाबला होंडा सिटी, टोयोटा यारिस, मारुति सुजुकी सियाज आदि कारें आती हैं। Kia रियो की कीमत 8 से 13 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी