किया की नई सेडान फोर्ट का मुकाबला कोरोला एल्टिस और ऑक्टाविया से होगा

शुरूआत में कंपनी यहां एक कॉम्पैक्ट सेडान और एक एसयूवी उतारेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में कंपनी फोर्ट सेडान को भी भारत में उतार सकती है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 01:13 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 01:13 PM (IST)
किया की नई सेडान फोर्ट का मुकाबला कोरोला एल्टिस  और ऑक्टाविया से होगा
किया की नई सेडान फोर्ट का मुकाबला कोरोला एल्टिस और ऑक्टाविया से होगा

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। नॉर्थ अमेरिकन इंटरनेशनल ऑटो शो-2018 में किया मोटर्स ने नई फोर्ट सेडान को पेश किया है। इंटरनेशनल मार्किट में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां किया मोटर्स साल 2019 में दस्तक देगी।

इनसे होगा मुकाबला
शुरूआत में कंपनी यहां एक कॉम्पैक्ट सेडान और एक एसयूवी उतारेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में कंपनी फोर्ट सेडान को भी भारत में उतार सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा कोरोला एल्टिस, स्कोडा ऑक्टाविया से होगा, इतना ही नहीं भारत में मौजूदा हुंडई की एलांट्रा से भी इस कार का आमना-सामना होगा।

किया फोर्ट को हुंडई एलांट्रा वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। इसकी लंबाई 4640 एमएम और चौड़ाई 1798 एमएम होगी। इस में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (आईवीटी) का विकल्प मिलेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिकन मॉडल में करीब 147 पीएस की पावर मिलेगी।

नई किया फोर्ट का डिजायन स्पोर्ट्स सेडान स्टिंगर से प्रेरित है। इस में पहले की तरह स्वूपिंग रूफलाइन दी गई है। 2019 फोर्ट में किया की सिग्नेचर टायर-नोस ग्रिल मिलेगी, जो इसे पहले से ज्यादा दमदार और आकर्षक बनाएगी। नई फोर्ट के केबिन को भी नए सिरे से डिजायन किया गया है। इस में पहले से ज्यादा एडवांस और मॉर्डन डैशबोर्ड दिया गया है। नई फोर्ट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड मिलेगा, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा

chat bot
आपका साथी