2 लाख रुपये से कम कीमत में Jawa Perak और Benelli Imperiale 400 में किसे खरीदें?

Jawa Perak और Benelli Imperiale 400 हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 08:36 PM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 10:00 AM (IST)
2 लाख रुपये से कम कीमत में Jawa Perak और Benelli Imperiale 400 में किसे खरीदें?
2 लाख रुपये से कम कीमत में Jawa Perak और Benelli Imperiale 400 में किसे खरीदें?

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। आज हम आपके लिए दो ऐसी बाइक्स लेकर आए हैं जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन बाइक्स में Jawa Perak और Benelli Imperiale 400 शामिल हैं। इन बाइक्स में आपको 300 सीसी से भी ज्यादा का इंजन मिलता है। इनका लुक काफी अग्रेसिव से जो खासकर युवाओं को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। इसके अलावा ये दोनों ही बाइक्स 2 लाख रुपये से कम कीमत में आती हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताएंगे। ताकी, आप अपनी पसंद की बाइक को खुद चुन सकें। यहां जानना जरूरी है कि Jawa Perak हाल ही में लॉन्च हुई है, लेकिन इसकी बिक्री जनवरी 2020 से शुरू होगी। तो डालते हैं इन बाइक्स पर एक नजर,

परफॉर्मेंस

Jawa Perak के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 334cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर,4-स्ट्रोक, DOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 30.4PS का पावर और 31Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Benelli Imperiale 400 में 374 सीसी सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, 4 वाल्व्स/सिलिंडर, SOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5500 आरपीएम पर 21 PS का मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 29Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

ट्रांसमिशन

Jawa Perak का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। Benelli Imperiale 400 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

डायमेंशन Benelli Imperiale 400 की लंबाई 2170 मिलीमीटर, चौड़ाई 820 मिलीमीटर और ऊंचाई 780 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस करीब 1440 मिलीमीटर है। Jawa का वजन 170 किलोग्राम है। इसकी सीट की ऊंचाई 765 मिलीमीटर है। इसका व्हील बेस 1369 मिलीमीटर का है।

फ्यूल क्षमता

Jawa Perak में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। Benelli Imperiale 400 में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

सस्पेंशन

Jawa Perak के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक फॉर्क दिया है। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक अब्जॉर्बर के साथ 7 स्टेप अडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। Benelli Imperiale 400 के फ्रंट में 41 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में प्री-लोड एडजस्टेबल यूनिट दी गई है।

ब्रेक Jawa Perak के फ्रंट में फ्लोटिंग कैलिपर्स और ABS के साथ 280 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में फ्लोटिंग कैलिपर्स और ABS के साथ 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। Benelli Imperiale 400 के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके दोनों ही पहियों में आपको ABS फीचर मिलता है।

कीमत Jawa Perak की एक्स-शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये है। Benelli Imperiale 400 की एक्स-शोरूम कीमत 1.69 लाख रुपये है।

chat bot
आपका साथी