Jawa Motorcycles होगी और भी सुरक्षित, Jawa और Jawa 42 में जुड़ेगा ये खास फीचर

Jawa Motorcycles अपनी Jawa और Jawa 42 में ड्यूल चैनल ABS फीचर को शामिल करने जा रही है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 09:07 AM (IST)
Jawa Motorcycles होगी और भी सुरक्षित, Jawa और Jawa 42 में जुड़ेगा ये खास फीचर
Jawa Motorcycles होगी और भी सुरक्षित, Jawa और Jawa 42 में जुड़ेगा ये खास फीचर

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Jawa Motorcycles ने सालों बाद भारतीय बाजार में वापसी करते हुए अपनी Jawa और Jawa 42 को हाल ही में लॉन्च किया था। कंपनी ने अपनी इन बाइक्स को विटेंज थीम के साथ लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी इन बाइक्स में एक नया फीचर शामिल करने जा रही है।

Jawa Motorcycles ने Jawa और Jawa 42 में सुरक्षा को देखते हुए ड्यूल चैनल ABS फीचर शामिल करने जा रही है। मौजूदा समय में इन बाइक्स के फ्रंट में 280 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 153 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक सेटअप मिलता है। इन बाइक्स में ग्राहकों को सिंगल चैनल ABS फीचर मिल रहा है।

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी लगातार मिल रहे फीडबैक को देखते हुए इन बाइक्स के रियर में ABS के साथ डिस्क ब्रेक को शामिल करने वाली हैष। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अगले महीने से इन बाइक्स को ड्यूल चैनल ABS फीचर के साथ लॉन्च कर सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्यूल डिस्क और ड्यूल ABS वाली बाइक्स मौजूदा वर्जन के मुकाबले करीब 10 से 15 हजार रुपये महंगी हो सकती है।

बता दें कि Jawa Motorcycles की इन नई बाइक्स में 293cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर,4-स्ट्रोक, DOHC इंजन दिया है, जो 27bhp का मैक्सिमम पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा ये बाइक्स 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस हैं। 

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स

अमिताभ से लेकर कैटरीना तक, इन 7 Bollywood स्टार्स के पास हैं दुनिया की सबसे बेहतरीन कारें

chat bot
आपका साथी