Jagran HiTech Awards 2020: जानें कौन-सी मोटरसाइकिल और कार ने इस साल जीता लोगों का दिल

यह Jagran Hitech Awards 2020 का दूसरा साल है। पिछले साल के HiTech Awards में कई कंपनियों को उनके भारत में बेहतर प्रदर्शन लिए नवाजा गया था। आइए जानें हैं इस साल कौन सी कार और मोटरसाइकिन बनी हाईटेक की लोकप्रिय।

By BhavanaEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 09:05 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 09:05 PM (IST)
Jagran HiTech Awards 2020:  जानें कौन-सी मोटरसाइकिल और कार ने इस साल जीता लोगों का दिल
Jagran Hi Tech Award 2020 के ये रहे विजेता (फोटो साभार: जागरण)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 'Jagran HiTech Awards 2020' के दूसरा साल का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। इस समारोह में कई बड़ी-बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने हिस्सा लिया। जिसमें उनके वाहनों को सेगमेंट के आधार पर पुरस्कार दिए गए हैं। आइए आपको बताते हैं, कि इस साल जागरण के इस अवार्ड शो में कौन-सी कार और मोटरसाइकिल ने बाजी मारी है। 

Hero Xtreme 160R: Motorcycle of the Year

Hero Xtreme 160R इस साल मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर के अवार्ड की विजेता रही। इस बाइक को कंपनी ने दो वेरिएंट् में लॉन्च किया है। Hero Xtreme 160 के फ्रंट डिस्क के साथ सिंगल चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 99,950 रुपये और डबल डिस्क के साथ सिंगल चैनल ABS की कीमत 1,03,500 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। नई Xtreme 160R में कंपनी ने कई सारे सेगमेंट के पहले फीचर्स शामिल किए हैं। 

Hyundai i20: Hatchback of the Year

हुंडई मोटर इंडिया की नई i20 का हैचबैक कार ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया है। इस कार को कंपनी ने 'सेंसस स्पोर्टीनेस' स्टाइलिंग फिलॉस्फी को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मौजूद है। कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.79 लाख रुपये है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके डीजल वेरिएंट की बात करें तो उसकी कीमत 8.20 लाख रुपये रखी गई है, जो अधिकतम 10.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Honda City: Sedan Car of The year 

Honda City को भारतीय बाजार के लिए मिला सेडान ऑफ द ईयर का अवार्ड। यह कार को भारतीय बाजार में अपने 5वें जनरेशन अवतार में मौजूद है। इस नई नवेली सेडान की कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू है और यह 14.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। बाजार में इस गाड़ी को नए फीचर्स, नए डिजाइन और नए इंजन के साथ उतारा है। यह कई सुविधाओं से लैस है। पिछले मॉडल की तुलना में राइड क्वालिटी बेहतर है। 2020 Honda City की लंबाई 4549 मिलीमीटर, चौड़ाई 1748 मिलीमीटर, ऊंचाई 1489 मिलीमीटर, व्हीलबेस 2600 मिलीमीटर है।

Kia Sonet: Sub-Compact SUV of the Year

किआ सोनेट को मिला सब कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर अवार्ड। Kia Motors की भारत में पहली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet के प्रति लोगों की दीवानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बुकिंग शुरू होने के बाद 1 महीने के भीतर ही इस गाड़ी को 50,000 से ज्यादा बुकिंग्स के आंकड़े मिल गए। पावर स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Kia Sonet में रिफाइंड 1.5 CRDi डीजल इंजन दिया गया है जो कि 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ (100 PS की पावर जेनरेट करता है) और दूसरा (115 PS की पावर जेनरेट करता है) 6 स्पीड एडवांस एटी के साथ है। दूसरा G1.0 T-GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 120 PS की पावर जेनरेट करता है। 

 Audi Q8: Luxury SUV of The Year

 Audi Q8 को मिला लग्जरी एसयूवी ऑफ द ईयर का अवार्ड। इस कार की कीमत 98.98 लाख रुपये रखी गई है, जो कि 1.33 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। इस कार को स्पोर्टी लुक दिया गया है। जिसमें सीट मसाज फंक्शन की भी सुविधा है। जिससे थकान दूर होने में मदद मिलती है। इसके साथ ही कार में ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग और एयर क्वालिटी फ्रैगनेंस पैकेज मिलता है। Q8 में 340 HP वाला 3.0 लीटर टीएफएसआई इंजन दिया है, जो 6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखता है। इसके फीचर में पैनोरमिक सनरूफ, फ्रेमलेस डोर्स और स्टैंडर्ड एचडी मैट्रिक्स एलईडी टेक्नोलॉजी शामिल हैं।

Kia Carnival: MPV of The Year

Kia Carnival को मिला एमपीवी ऑफ द ईयर का अवार्ड। इस कार की कीमत 24.95 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि 33.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। पावर स्पेशिफिकेशन के मामले में Kia Carnival में 2.2 लीटर का VGT BS6 इंजन दिया गया है जो कि 8-स्पीड का स्पोर्टस्मैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। दूसरा 2199CC का 4 सिलेंडर वाला कॉमन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन है जो कि 3800 Rpm पर 200 PS की पावर और 1750-2750 Rpm पर पर 440 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

Volkswagen T-Roc: Mid-Size SUV of the Year

Volkswagen T-Roc को मिला मिड साइज एसयूवी ऑफ द ईयर का अवार्ड। Volkswagen T-Roc कार को केवल एक वेरियंट में लॉन्च किया गया है। यह एक तरह से कंप्लीट बिल्ट यूनिट के तौर पर पेश की गई है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है। जो 147 bhp का पावर और 240 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इस कार में 7 स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कार की अधिकतम रफ्तार 205 किलोमीटर है। ये 8.4 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

Mercedes Benz GLS: Luxury Car of the Year

Mercedes-Benz GLS को मिला लग्जरी कार ऑफ द ईयर का अवार्ड। कंपनी ने इसकी कीमत 99.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) रखी है। स्टटगार्ट आधारित कार निर्माता कंपनी की यह फ्लैगशिप SUV है, जिसे हम भारतीय सड़कों पर देखेंगे। नई GLS को कंपनी स्थानीय रूप से Mercedes के चाकण प्लांट में असेम्बल करेगी। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स GLS 450 4MATIC और GLS 400 d 4Matic में लॉन्च किया है और दोनों की कीमत 99.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। Mercedes-Benz India का यह तीसरा मॉडल है जो कंपनी ने कोविड-19 लॉकडाउन के तहत डिजिटल लॉन्च किया है।

Hyundai i20: Car Of The Year

हुंडई मोटर इंडिया की नई i20  हैचबैक कार ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया है। इस कार को कंपनी ने 'सेंसस स्पोर्टीनेस' स्टाइलिंग फिलॉस्फी को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मौजूद है। कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.79 लाख रुपये है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके डीजल वेरिएंट की बात करें तो उसकी कीमत 8.20 लाख रुपये रखी गई है, जो अधिकतम 10.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Ducati Panigale V2: Premium/ Performance Motorcycle of the Year

Ducati Panigale V2 को मिला प्रीमियम परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर का अवार्ड। इस बाइक की कीमत 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बाइक चलाने वाले की पसंद के हिसाब से इसमें रेस, स्पोर्ट और स्ट्रीट नाम से तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं। हर मोड में सेटिंग को एडजस्ट करने के लिए 4.3 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। इस बाइक में 955cc सुपरक्वार्डो, ट्विन-सिलिंडर इंजन मौजूद है। ये इंजन 155 PS का पावर और 104Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Mercedes-Benz EQC: Electric SUV of The Year

Mercedes-Benz EQC400 को मिला इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑफ द ईयर का अवार्ड। भारतीय बाजार में मर्सिडीज-बेंज इंडिया की कार Mercedes-Benz EQC400 पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। कंपनी ने इसकी कीमत कीमत 99.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। EQC को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 350 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वहीं इसके बैटरी पैक पर कंपनी आठ साल की वारंटी भी दे रही है।

 Hero Optima Electric HX: Electric Two-Wheller of the Year

Hero Electric Optima HX को मिला इलेक्ट्रिक व्हीलर ऑफ द ईयर का अवार्ड। यह एक सिटी स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसकी कीमत 71,950 रुपये रखी गई है। ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 82 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी गति 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें पावर के लिए 550 W मोटर है। जिसके साथ 30 Ah की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। इसे फुल चार्ज करने में करीब चार से पांच घंटे का वक्त लगता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ रिमोट लॉक, कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, एलईडी लाइटिंग और मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाएं हैं। स्कूटर को आसानी से कम कीमत पर भी बुक कराया जा सकता है। इसके सब्सक्रिप्शन के तहत व्यापक बीमा, सर्विस और रखरखाव से लेकर अपग्रेड ऑप्शन्स तक मिलता है।

MG Gloster: Full Size of The Year

MG ग्लॉस्टर को मिला फुल साइज एसयूवी ऑफ द ईयर का अवार्ड। MG Gloster कार को सुपर, स्मार्ट, शार्प और सैवी जैसे चार वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 29.98 लाख रुपये है। इस कार के टर्बो डीजल में सुपर वेरियंट 7 सीटर की कीमत 28.98 लाख रुपये है। टर्बो डीजल में स्मार्ट वेरियंट 7 सीटर की कीमत 30.98 लाख रुपये है। वहीं कार के ट्विन टर्बो डीजल में शार्प वेरियंट 7 सीटर की कीमत 33.68 लाख रुपये है। ट्विन टर्बो डीजल में शार्प वेरियंट 6 सीटर की कीमत 33.98 लाख रुपये है। ट्विन टर्बो डीजल में सैवी वेरियंट 6 सीटर की कीमत 35.38 लाख रुपये है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

Honda Activa 6G: Electric Scooter of the Year

Honda Activa 6G को मिला इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑफ द ईयर का अवार्ड। एक्टिवा के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 65,419रुपये है, जबकि डिलक्स वेरिएंट की कीमत 66,919 (एक्स-शोरूम) है।Activa 6G में BS-6 109cc का इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 7.68 Bhp की पावर और 5250 Rpm पर 8.79 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अब यह स्कूटर 10 फीसद अधिक माइलेज दे सकता है।Honda Activa 6G मेंनया फ्रंट ऐप्रन, रिवाइज्ड एलईडी हेडलैम्प दी गई है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो Honda Activa 6G 6 रंगो के विकल्प में आएगा। फीचर्स की बात की जाए तो Honda Activa 6G में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट हैच ओपनिंग, मल्टी फंक्शन-की, साइलेंट-स्टार्ट ACG मोटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Royal Enfield Meteor 2020: Viewer Choice Two Wheeler of the Year  

Royal Enfield Meteor 350 को मिला ​व्यूअर चॉइस टू व्हीलर ऑफ द ईयर अवार्ड। Royal Enfield ने हाल ही में थंडरबर्ड को रिप्लेस करके उसकी जगह पर Meteor 350 को लॉन्च किया है।इसकी परफॉर्मेंस पर आएं तो बाइक में जी सीरीज का 349 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन है। जो 20.4 PS की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लेस है और साथ ही इस बाइक में इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। बाइक के फ्रंट में 41 मिलीमीटर का फॉर्क्स टेलिस्कोपिक सस्पेंशन है और इसके रियर में ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अब्जॉर्बर मौजूद है। 

Kia Sonet: Viewer Choice Car of The Year 2020

 

किआ सोनेट को मिला ​व्यूअर चॉइस कार ऑफ द ईयर अवार्ड। Kia Motors की भारत में पहली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet के प्रति लोगों की दीवानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बुकिंग शुरू होने के बाद 1 महीने के भीतर ही इस गाड़ी को 50,000 से ज्यादा बुकिंग्स के आंकड़े मिल गए। पावर स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Kia Sonet में रिफाइंड 1.5 CRDi डीजल इंजन दिया गया है जो कि 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ (100 PS की पावर जेनरेट करता है) और दूसरा (115 PS की पावर जेनरेट करता है) 6 स्पीड एडवांस एटी के साथ है। दूसरा G1.0 T-GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 120 PS की पावर जेनरेट करता है। 

 Maruti Suzuki: Car Manufacturer Of the Year 2020

मारुति सुजुकी को मिला कार मैन्युफैक्चरर ऑफ द ईयर का अवार्ड। मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड सामान्यत: मारुति और इसके पूर्व में मारुति उद्योग लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। Maruti Suzuki जापान की कार और मोटरसाइकल निर्माण करने वाली सुजुकी की सहायक कंपनी है। नवंबर 2012 तक, भारतीय यात्री वाहनों के बाजार में इस कंपनी की हिस्सेदारी 36 फीसद की थी। मारुति सुजुकी एंट्री लेवल से कारों की बिक्री में सबसे आगे रही है। ऐसे में सियाम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2020 तक मारुति सुजुकी की बाजार हिस्सेदारी 50 फीसद से ज्यादा की रही है। फिलहाल कंपनी ने बाजार में डीजल गाड़ियों को बेचना बंद कर दिया है और कंपनी सिर्फ अपनी पेट्रोल गाड़ियों की ही बिक्री करती है, जिनमें से कुछ गाड़ियों में स्मार्ट हाईब्रिड टेक्नोलॉजी भी दे रही है।

Ford: Car Tech Innovation of the Year (Editor's Choice)

फोर्ड को मिला कार टेक इनोवेशन ऑफ द ईयर का अवार्ड।

 Automotive Personality Of the Year: Maruti Suzuki ED Shashank Srivastava

Maruti Suzuki के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स), शशांक श्रीवास्तव को मिला साल 2020 की ऑटोमोटिव पसनेलटी ऑफ द ईयर अवार्ड।

2020 Brand with a Cause Award: Hyundai India 

 हुंडई को मिला Brand with a Cause ऑफ द ईयर अवार्ड। 

chat bot
आपका साथी