इंडियन ने लॉन्च की रोडमास्टर क्लासिक, कीमत 18.08 लाख रुपए

लग्जरी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने अमेरिका में अपनी रोडमास्टर क्लासिक को लॉन्च कर दिया है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 10:07 PM (IST)
इंडियन ने लॉन्च की रोडमास्टर क्लासिक, कीमत 18.08 लाख रुपए
इंडियन ने लॉन्च की रोडमास्टर क्लासिक, कीमत 18.08 लाख रुपए

नई दिल्ली। लग्जरी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने अमेरिका में अपनी रोडमास्टर क्लासिक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कीमत 26,999 डॉलर (करीब 18.08 लाख रुपए) रखी हुई है। इस लेटेस्ट एडिशन में कई फीचर्स अपडेट और रेट्रो स्टाइल कलर स्कीम दिए हुए हैं।

स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर रोडमास्टर क्लासिक में ABS, डेजर्ट टैन लैदर सीट्स और सैंडल बैग्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही क्रूज कंट्रोल, टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हीटेड सीट्स, ग्रिप्स, एडजस्टेबल फ्लोर बोर्ड्स, LED लाइट्स और कीलेस इग्निशन लगाए गए हैं।

रोडमास्टर क्लासिक में इंडियन राइडर कमांड, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेडियो, USB, ब्लूटूथ और नेविगेशन जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने रोडमास्टर क्लासिक में तीन कलर ऑप्शन:- थंडर ब्लैक, ईवोरी क्रीम के उपर विलो ग्रीन और ईवोरी क्रीम के उपर रेड कलर दिए हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन के तौर पर रोडमास्टर क्लासिक में 1,811 cc का थंडर स्ट्रॉक वी ट्विन एयर कूल्ड इंजन लगा है। यह इंजन 3,000rpm पर 161.6Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। रोडमास्टर क्लासिक का वजन 392kg है।

chat bot
आपका साथी