भारतीय सेना की दोस्ती का इस देश ने माना लोहा, जानें क्या मिला तोहफे मेंं?

भारतीय सेना (Indian Army) ने मिलिट्री स्पेसिफिकेशन्स वाली दस Tata Safari Storme को म्यांमार की सेना को दिया है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 12:00 PM (IST)
भारतीय सेना की दोस्ती का इस देश ने माना लोहा, जानें क्या मिला तोहफे मेंं?
भारतीय सेना की दोस्ती का इस देश ने माना लोहा, जानें क्या मिला तोहफे मेंं?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय सेना (Indian Army)  अपने साहस और पराक्रम के साथ अपनी दोस्ती के लिए भी पहचानी जाती है। इसकी मिसाल तब देखने को मिली जब भारतीय सेना (Indian Army) ने मिलिट्री स्पेसिफिकेशन्स वाली दस Tata Safari Storme को म्यांमार की सेना को दिया। म्यांमार की सेना को ये सभी 10 SUVs भारतीय एम्बेसडर (Indian Ambassador) की तरफ से सौंपी गई हैं। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक म्यांमार के कमांडर इन-चीफ जब भारत दौरे पर आए थे, तब भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने उसने वादा किया था, जो अब पूरा कर दिया गया है। Tata Safari Storme भारतीय सेना में शामिल हुई नई गाड़ी है, जिसने Maruti Suzuki Gypsy की जगह ली है।

Indian Army handed over ten TATA Safari Storme SUVs to Myanmar. Army Chief General Bipin Rawat had promised to deliver the vehicles to Myanmar Commander-in-Chief during his recent visit to India. The vehicles were handed over by Indian Ambassador to Myanmar. pic.twitter.com/JupjbNdybo — ANI (@ANI) August 26, 2019

भारतीय सेना में Maruti Suzuki Gypsy की जगह Tata Safari Storme के इस्तेमाल की सबसे बड़ी वजह नए सेफ्टी और इमिशन नॉर्म्स है, जिन्हें Gypsy पूरा नहीं कर पा रही थी। दरअसल भारतीय सेना में कौन सी गाड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा, इसको लेकर पिछले 5 सालों से Tata Safari Storme और Mahindra Scorpio के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा था। हालांकि, सबसे कम बिड को देखते हुए Tata Motors को तरजीह दी गई। भारतीय सेना की तरफ से Safari Strome के 3,192 यूनिट्स की मांग की गई थी, जिसकी 90 फीसद डिलीवरी अब तक Tata Motors ने कर दी है।

मिलेट्री स्पेसिफिकेशन्स से अलग बात करें तो Tata Safari Storme दो टाइप में आती है। इनमें 2.2l, 16-वाल्व DOHC VTT VARICOR (LX, EX) और 2.2l, 16-वाल्व DOHC VTT VARICOR 400 (VX, VX 4x4) शामिल है।

2.2l, 16-वाल्व DOHC VTT VARICOR (LX, EX) में 4000 आरपीएम पर 150PS का पावर और 1500 - 3000 आरपीएम पर 320NM का पीक टॉर्क मिलता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

वहीं, 2.2l, 16-वाल्व DOHC VTT VARICOR 400 (VX, VX 4x4) में 4000 आरपीएम पर 156PS का पावर और 1750 - 2500 आरपीएम पर 400NM का पीक टॉर्क मिलता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

chat bot
आपका साथी