इस दिन करेगी Hyundai अपनी नई छोटी कार के नाम का खुलासा, जानिये

हुंडई इस समय भारत में अपनी छोटी कार EON से लेकर टूसों SUV तक की बिक्री करती है, जिनकी कीमत 3.65 लाख रुपये से लेकर 21.30 लाख रुपये तक है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 27 Jul 2018 01:16 PM (IST) Updated:Sat, 28 Jul 2018 06:59 AM (IST)
इस दिन करेगी Hyundai अपनी नई छोटी कार के नाम का खुलासा, जानिये
इस दिन करेगी Hyundai अपनी नई छोटी कार के नाम का खुलासा, जानिये

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। हुंडई अपनी नई छोटी कार के नाम से खुलासा 2 अक्टूबर, 2018 को करने जा रही है। ऑटोकार में प्रकाशित खबर के अनुसार हुंडई अपनी बजट हैचबैक के लिए वापस सैंट्रो नाम रखने पर विचार कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कंपनी इस नई छोटी कार को सैंट्रो नाम से ही उतारेगी। ऐसा भी कहा जा रहा है कंपनी अपनी नई सैंट्रो में BSVI मानक वाला इंजन दे सकती है।

हुंडई इस समय भारत में अपनी छोटी कार EON से लेकर टूसों SUV तक की बिक्री करती है, जिनकी कीमत 3.65 लाख रुपये से लेकर 21.30 लाख रुपये तक है। भारत में हुंडई की ग्रैंड आई 10, वरना, आई 20 और एलांट्रा जैसी गाड़ियां काफी पॉपुलर हैं।

हुंडई अपनी छोटी कार सेंट्रो को इस साल दिवाली तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हांलाकि कंपनी किस दिन लॉन्च करेगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी नई सेंट्रो की कीमत 4 लाख रूपये के आस-पास रख सकती है। कंपनी की तरफ से इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 69 पीएस की पावर देगा। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी का विकल्प भी दिया जा सकता है। इसके अलावा नई जनरेशन सैंट्रो में टॉल-ब्वॉय डिजाइन को बरकरार रखा जाएगा। 

chat bot
आपका साथी